बरहेट में साइबर क्राइम मामले में प्राथमिकी दर्ज नामजद आरोपी गिरफ्तार


Sahibganj News : साहिबगंज बरहेट बाजार के रब्बानी कंस्ट्रक्शन के निदेशक ने बरहेट थाना में साइबर क्राइम के तहत आवेदन देकर अपने कंस्ट्रक्शन के कर्मी बरहेट तेली टोला निवासी सुनील कुमार साह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

barhet me cyber crime mamle me prathamiki darj namjad aaropi giraphtar

उन्होंने बताया कि मेरे कंस्ट्रक्शन कार्यालय में लैपटॉप का गलत इस्तेमाल के तहत 7 लोगों के खाते से 310000 हजार की अवैध निकासी की गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि सुनील कुमार साह हमारे कंस्ट्रक्शन में पिछले 5 सालों से काम कर रहा था और कार्यालय के लैपटॉप से कंस्ट्रक्शन का भी कार्य किया करता था।

इसी दौरान बीते मई माह में सुनील को कंस्ट्रक्शन के खाते में लगभग 150000 नगद राशि जमा करने के लिए दिया गया था। लेकिन सुनील ने इसे रख लिया और उड़ीसा के मलिक और उनके साथी के खातों से राशि उड़ा कर रब्बानी कंस्ट्रक्शन के खाते पर जमा कर दिया।

मामले का खुलासा तब हुआ जब भारतीय स्टेट बैंक उड़ीसा का मेल रब्बानी कंस्ट्रक्शन को आया। मेल आने के बाद जांच पड़ताल के तहत यह धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है।

इधर रब्बानी के आवेदन पर बरहेट थाना प्रभारी ने नामजद आरोपी सुनील कुमार साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है साथ ही उच्च स्तरीय जांच पड़ताल चल रही है।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : शहबाज आलम

0 Response to "बरहेट में साइबर क्राइम मामले में प्राथमिकी दर्ज नामजद आरोपी गिरफ्तार"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel