थाना बेलबड्डा, जिला गोड्डा और चल रहा दारु का अड्डा


Godda : थाना बेलबड्डा, जिला गोड्डा और दारू का अड्डा। जी हां यही पहचान बन गई है झारखंड के गोड्डा जिले की।

taana belabadda, jila godda aur chal raha daau ka adda

बता दें की गोड्डा जिले के बेलबड्डा थाना क्षेत्र के घोरिकित्ता गांव व नयाटोला के बीच झारखण्ड - बिहार के बोर्डर पर खुलेआम रात 8 बजे के बाद भी महुआ दारू की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। ग्रामीणों का मानना है कि पुलिस शराबियों को संरक्षण देने का काम रही है।

बता दें कि मंगलवार की रात एसडीओ के आदेश पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई थी। जहां पुलिस द्वारा ढुल - मुल नीति अपनाई गई थी। स्थानीय लोगों का मानना है कि पुलिस पूरी तरह से शराबियों व शराब दुकानदारों को संरक्षण देने का काम कर रही है।

जिसके कारण दिन - प्रतिदिन गांव के नवयुवक शराब के आदी होते जा रहे हैं। वे प्रायः शराब के नशे में रहना पसंद कर रहे हैं। वहीं ग्रामीणों का यह भी कहना है कि श्याम मंडल व उसके घर के बगल में काफी शराबियों का जमावड़ा आधी रात तक होती है। जिससे समाज में भय का माहौल व्याप्त है।


ग्रामीणों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर दारू दुकान के संबंध में पुलिस प्रशासन द्वारा ढुल - मुल रवैया में सुधार नही हुआ तो जिला प्रशासन के विरुद्ध धरना - प्रदर्शन व मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत की जाएगी।

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : राधेश्याम यादव

0 Response to "थाना बेलबड्डा, जिला गोड्डा और चल रहा दारु का अड्डा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel