अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच ने कोरोना टीकाकरण के लिए चलाई मुहिम : EACH ONE CALL ELEVEN


Sahibganj News : साहिबगंज अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित टीकाकरण उत्सव को सफल बनाने के लिए और विश्व को कोरोना संक्रमण से रोकने के लिए (ईच वन कॉल इलेवन) कार्यक्रम का आग़ाज़ किया गया।

akhil bhartiy marwadi yuva manch ne corona tika karan ke liye chalaya muhim : EACH ONE - CALL ELEVEN

कार्यक्रम में कम से कम 11 लाख लोगों को करोना वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया गया। जहां प्रत्येक युवा साथी 11 लोगों को कोरोना टीका लगाने के लिए प्रेरित करेगा। वहीं वो 11 साथी और 11 लोगों को प्रेरित करेंगे, इस तरह एक प्रेरणा चेन का निर्माण होगा।

बता दें कि इस विशेष कार्यक्रम को कोरोना दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए वर्चूअल माध्यम से आयोजित किया गया। जिसमें मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जाजोदिया ने कोरोना टीका लगवाने के लिए युवा साथियों को बहुत ही सुंदर ढंग से बताया कि कैसे प्रत्येक युवा साथी को ग्यारह लोगों को कोरोना टीका करण के लिए प्रेरित करना है?
 
राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया ने एक स्लोगन दिया कि  भारतीय टीका शानदार है - पूरा असरदार है”। उन्होंने बताया कि कोरोना टीकाकरण करवाने के लिए देश में ही नहीं विश्व में भी मंच द्वारा एक बड़े स्तर पर मुहिम चलाई जाएगी और सभी युवा साथी इस मुहिम का हिस्सा बनेंगे।


इस अभियान के शुभारम्भ कार्यक्रम में मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, बलराम सुल्तानिया, प्रमोद शाह, रवि अग्रवाल सहित 300 से अधिक राष्ट्रीय, प्रांतीय और शाखाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच ने कोरोना टीकाकरण के लिए चलाई मुहिम : EACH ONE CALL ELEVEN"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel