स्वास्थ सप्ताह का यह आठ दिन लॉकडाउन कोरोना की चैन को तोड़ने में कितना कारगर
Sahibganj : वैश्चिक महामारी कोरोना वायरस ने साहिबगंज जिला समेत झारखण्ड राज्य के सभी प्रखंडों में अपना कहर बरपाना तेज़ी से शुरू कर दिया है.
कोरोना की दूसरी लहर में हजारों लोग संक्रमित हो रहे हैं और इलाज के अभाव या स्वास्थ्य महकमे की लाचारी के चलते सैकड़ों लोग रोज अपनी जान भी गवां रहे हैं.
इस महामारी से बचने के लिए हेमंत सरकार ने "स्वास्थ सप्ताह" तहत सप्ताहिक लॉक डाउन करने की घोषणा की है. इसी कड़ी में गुरुवार को सरकार की गाइडलाइन के तहत जिन दुकानों को खोलने की अनुमति मिली थी उसे छोड़ कर बाकी सभी बंद है.
साथ ही सड़कें भी सुनसान दिख रही है. पुलिस भी इस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सड़कों पर उतरी और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सड़कों पर उतर कर लॉक डाउन को सख्ती से लागू कराया और इस दौरान सड़कों से गुजरने वाले लोगों को पुलिस की रोक - टोक का भी सामना करना पड़ा.
साहिबगंज बजार समेत बरहेट बजार के मुख्य चौराहे पर पुलिस का कड़ा पहरा बना हुआ है, सरकार का यह एक सप्ताह का लॉकडाउन सड़कों और बाजारों को जरुरी दुकान ने अलावा सभी को बंद करने में कारगर है.
लेकिन अब देखना यह है कि सप्ताह का यह आठ दिन लॉकडाउन कोरोना की चैन को तोड़ने में कितना कारगर साबित होता है. इसका अंदाजा आने वाले दिनों के कोविड के केसों की संख्या सामने आ जाएगी.
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "स्वास्थ सप्ताह का यह आठ दिन लॉकडाउन कोरोना की चैन को तोड़ने में कितना कारगर"
Post a Comment