मेहरमा में रोजाना अवैध लकड़ी की ढुलाई चरम पर: हम नहीं सुधरेंगें
Godda : गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के पिरोजपुर - भगैया मुख्यमार्ग में रोजाना दर्ज़नों अवैध लकड़ी लदे जुगाड़ गाड़ियों का परिचालन अपने चरम सीमा पर है।
ग्रामीणों का कहना है कि मेहरमा प्रशासन के ढुल मुल रवैया के कारण ही इस तरह की अवैध लकड़ियों की ढुलाई की जाती है।
हालांकि सबसे बड़ा सवाल है कि जब रोजाना पेट्रोलिंग की गाड़ी अपने समय सीमा में क्षेत्र भ्रमण को निकल ही जाती है तो इस तरह के अवैध लकड़ी की ढुलाई पर अंकुश क्यों नही लग पाता ?
सवाल तो यह भी है कि यदि मेहरमा प्रशासन कड़ी निंद की गोलियां लेकर सोई है तो जिले के वनविभाग के अधिकारी क्या कर रहे हैं ? ये सिर्फ आम जनों और पत्रकारों को ही क्यों दिखाई देता ?
कुछ ग्रामीणों का मत है कि जिले के आलाधिकारी ही पूरी तरह ऐसे मामलों पर ढिलाई बरत रहे हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या मेहरमा प्रशासन व जिले के आलाधिकारी कड़ी नींद ही लेंगें या फिर जमीनी कार्रवाही में कोई पहल भी दिखेगी ?
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
By : राधेश्याम यादव
0 Response to "मेहरमा में रोजाना अवैध लकड़ी की ढुलाई चरम पर: हम नहीं सुधरेंगें"
Post a Comment