अब रात की कौन कहे... दिन के उजाले में भी अवैध पत्थर चिप्स लदे वाहनों का हो रहा परिचालन
Godda : जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र में आजकल लंबा- चौड़ा खेल शुरू हो गया है। ग्रामीणों का मानना है कि रात के अंधेरे में अवैध पत्थर चिप्स लदे वाहनों का परिचालन अब पुराने दिनों की बात हो गई है। अब दिन के उजाले में भी यह धंधा बदस्तूर जारी है।
आखिर हो भी क्यों नहीं, करोड़ों रुपए के उगाही का मामला जो ठहरा? अब यह खेल अपने चरम सीमा पर है। बता दें कि साहिबगंज न्यूज़ चैनल द्वारा कई बार खबर प्रकाशित करने के बावजूद भी जिले के आलाधिकारियो की नींद अभी तक नही खुली है।
ग्रामीणों का मानना है कि जिले के आलाधिकारी ने राजस्व में चुना लगाने और राजस्व की लूट करने की खुली छूट दे दी है। बता दें कि इसके पहले भी कई बार साहिबगंज न्यूज़ चैनल की ओर से इस खबर को प्रमुखता से लिखा और प्रकाशित किया गया था।
लेकिन जिले के आलाधिकारीयों को सारी सूचना रहने के बावजूद भी रात के अंधेरे के साथ - साथ दिन के उजाले में भी अवैध पत्थर चिप्स लदे वाहनों का परिचालन होता रहा है। जिसके कारण राजस्व को एक दिन में खरबो रुपये का चूना लग रहा है।
जबकि ग्रामीण धूलकण से इतने परेशान हो गए हैं कि वे कहीं आ - जा नही जा सकते। इधर कुछ बुद्धिजीवी लोगों का कहना है कि पिछली बार साहिबगंज न्यूज़ चैनल में प्रकाशित हमारे सहयोगी राधेश्याम की रिपोर्ट को आधार मानकर बीते रविवार की मध्य रात्रि महगामा एसडीओ जितेन्द्र देव ने मेहरमा पहुँचकर खुद ताबड़तोड़ छापेमारी किया था।
जिसमें चार ओवरलोड वाहनों को जब्त भी किया गया था। लेकिन उक्त पदाधिकारी के महगामा से निकलने के पहले ही स्थानीय वाहन मालिकों को भनक लग गई थी। जिसके बाद वाहन मालिकों ने अपनी-अपनी गाड़ी को साइड करवा कर अपने ड्राइवर को फरार करवा दिवा था।
हालांकि इस तरह की सूचना कैसे लीक हो जाती है। यह तो जांच का विषय है, या इस संबंध में आलाधिकारी ही कुछ बता सकते हैं। इधर कुछ बुजुर्गों का मानना है कि वाहन मालिक की पहुँच ऊपर के आलाधिकारी तक रहती है। वे अपने वफ़ादारों और दलालों द्वारा पुलिस की रेकी करवाते हैं।
Related:
यही वजह है कि आलाधिकारी अपने कान में तेल डालकर कुम्भकर्णी वाली नींद में खोए रहते हैं। हालांकि अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि अनुमंडल पदाधिकारी व जिले के आलाधिकारी इस मामले में कब तक कार्रवाही करते है या फिर मामले को यूं ही रफा-दफा करते है।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
By : राधेश्याम यादव
0 Response to "अब रात की कौन कहे... दिन के उजाले में भी अवैध पत्थर चिप्स लदे वाहनों का हो रहा परिचालन"
Post a Comment