Breaking : झारखंड में लॉकडाउन नहीं, कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए ‘‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’’ की घोषणा
Jharkhand : मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने राज्यवासियों को संबोधित करते हुए मंगलवार को कहा कि झारखण्ड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए इसके चेन को तोड़ना नितांत आवश्यक है।
झारखण्ड एक गरीब राज्य है एवं हमारी शुरू से प्राथमिकता रही है कि जीवन और जीविका दोनों को बचाया जाए। इसको ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया कि 22 अप्रैल 06ः00 बजे पूर्वा॰ से 29 अप्रैल के 06ः00 बजे पूर्वा॰ तक ‘‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’’ का सभी के द्वारा अनुपालन किया जायेगा।
जिससे कोविड 19 के चेन को तोड़कर कर उस पर नियंत्रण किया जा सके। उन्होंने राज्यवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य भर की आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकाने बंद करने का फैसला लिया है।
भारत सरकार, राज्य सरकार तथा निजी क्षेत्र के चिन्हित कार्यालय को छोड़ कर सभी कार्यालय बंद रहेंगे। इसके अलावा कृषि, औद्योगिक, निर्माण एवं खनन कार्य की गतिविधियां चलती रहेंगी। धार्मिक स्थल खुले रहेंगे परन्तु श्रद्धालुओं की उपस्थिति पर प्रतिबंधित किया गया है।
किसी भी व्यक्ति को अनुमति प्राप्त कार्यों को छोड़कर अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई है। साथ ही बता दें पांच लोगों से अधिक व्यक्तियों का कहीं भी एकत्रित होना पूरी तरह से वर्जित किया गया है।
इसके निमित:
1. आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकाने बंद रहेंगी।
2. भारत सरकार, राज्य सरकार तथा निजी क्षेत्र के चिन्हित कार्यालय को छोड़ सभी कार्यालय बंद रहेंगे।
3. कृषि, औद्योगिक, निर्माण एवं खनन कार्य की गतिविधियां चलती रहेंगी।
4. धार्मिक स्थल खुले रहेंगे परन्तु श्रद्धालुओं की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी।
5. कोई भी व्यक्ति अनुमति प्राप्त कार्यों को छोड़कर अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा।
6. 5 से अधिक व्यक्तियों का कहीं भी एकत्रित होना वर्जित रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को जन-भागीदारी से हीं रोका जा सकेगा। अतः आप सभी से अनुरोध है कि अति आवश्यक कार्य छोड़कर अपने घर से बाहर नहीं निकलें।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "Breaking : झारखंड में लॉकडाउन नहीं, कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए ‘‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’’ की घोषणा"
Post a Comment