खाई में जा गिरा तेज़ रफ़्तार कार, चार लोगों की मौके पर मौत
Jharkhand : झारखंड के गिरिडीह में रोड एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार मामला शनिवार को गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड बीस माइल के पास का है.
सडक हादसे में चार लोगों की मौत के साथ एक जख्मी भी हुआ है. बता दें सभी लोग कार में सवार थे और तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे खाई में पलटने से यह हादसा हुआ.
मृतकों में एक महिला समेत चार लोग शामिल हैं. सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. सभी मृतक बगोदर थाना क्षेत्र के कुदर गांव के रहने वाले थे.
स्वीफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर जीटी रोड के किनारे खाई में पलट गई, जिससे यह हादसा हुआ पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं, बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भी घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
0 Response to "खाई में जा गिरा तेज़ रफ़्तार कार, चार लोगों की मौके पर मौत"
Post a Comment