बिन मौसम हुई बरसात और फिर बिजली हुई गुल


Sahibganj News : साहिबगंज बरहेट बुधवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली। करीब 5 बजे पहले तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने लगी, उसके बाद 6 बजते ही इन हवाओं ने आंधी का रूप ले लिया. वहीं तेज बरसात होने लगी. हवाओं व बरसात से बिजली सप्लाई बाधित हो गई.

bin mausam hui barsat aur fir light hui gul

आपको बता दे की अक्सर बरहेट प्रखंड सहित पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति हल्की सी बारिश और बिजली गूल होना आम बात हो गई है, क्षेत्र में बिजली की सप्लाई शाम को बारिष होते ही रात्री को काट दी जाती है. रात भर बिजली बाधित रहना आम बात है.

वही क्षेत्र के लोगों ने निराशा जताते हुए कहा की मुख्यमंत्री क्षेत्र का यह आलम है तो बाकी क्षेत्र का क्या हाल होगा.
इस विषय पर बिजली विभाग से बात करने पर कहा गया की बिजली उपर से ही काट दी गई है.
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

Related News

0 Response to "बिन मौसम हुई बरसात और फिर बिजली हुई गुल"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel