मिर्ज़ाचौकी पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, ‘‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’’ का हो रहा पालन
मिर्जाचौकी : मिर्जाचौकी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद के नेतृत्व में आईआरबी के महिला पुरुष जवान व मिर्जाचौकी पुलिस फोर्स ने मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।
मिर्जाचौकी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद ने बताया की रामनवमी के दीन पर्व के दिन मिर्जाचौकी एव लॉकडावन को लेकर व कोरोना महामारी को देखते हुए एवं सरकार के गाइड लाइन को पालन कराने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च किया गया है।
ताकि क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनी और सरकार के दिए गये गार्ड लाइन का पालन हो सके। मौके पर मिर्जाचौकी थाना प्रभारी अशोक प्रशाद के नेतृत्व के सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
By : Ajit Jaiswal
0 Response to "मिर्ज़ाचौकी पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, ‘‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’’ का हो रहा पालन"
Post a Comment