मोब लीचिंग की घटना में बिहार के थानेदार की बंगाल में पीट पीट कर हत्या


Bihar : बिहार के किशनगंज के एक थानेदार की पश्चिम बंगाल में भीड़ द्वारा पीट- पीट कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी अश्‍व‍िनी कुमार अपनी टीम के साथ वाहन चोरी के एक मामले में बंगाल के दिनाजपुर जिले में छापेमारी करने गये थे।

mob leaching ki ghatna me bihar ke thanedar ki bangal me pit pit kar hatya

बताया जा रहा है कि अपराधियों का कनेक्‍शन पश्चिम बंगाल से जुड़ा था। इसलिए किशनगंज पुलिस ने बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले के ग्वालपोखर थाना को सूचना देने के बाद पनतापाड़ा गांव में छापा मारा।

परन्तु अपराधियों की भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया, और उग्र भीड़ ने थानेदार को पीट-पीट कर मार डाला। आरोप है कि पश्चिम बंगाल की पुलिस ने सूचना के बावजूद बिहार पुलिस की टीम को कोई सहयोग नहीं किया।

रात के अंधेरे में जबतक पुलिस कुछ समझ पाती, अपराधियों ने पुलिस को घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इस दौरान थानेदार को गोलियां लगी। थानेदार ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया।


थानेदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए पश्‍चि‍म बंगाल के इस्लामपुर लाया गया। इस मोब लिचिंग की घटना के बाद किशनगंज एसपी कुमार आशीष और पूर्णिया आइजी सुरेश चौधरी वहां कैंप किए हुए हैैं और लगातार स्थिति की जानकारी ले रहे हैं। वहीं बिहार पुलिस एसोसिएशन ने घटना पर रोष जताया है।

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "मोब लीचिंग की घटना में बिहार के थानेदार की बंगाल में पीट पीट कर हत्या"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel