उधवा प्रखंड में मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ जागरूकता संबंधी बैठक का आयोजन
"कोरोना का टीका अवश्य लें, तथा लोगों को भी जागरूक करें"
Sahibganj News : कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने मंगलवार को उधवा प्रखंड सभागार में मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने एवं लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक बैठक आयोजित की।बैठक के दौरान उन्होंने मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं से मुलाकात की तथा कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीन लेने हेतु उन्हें जागरूक किया।vइस दौरान उन्होंने धर्म गुरुओं से कहा कि आप सभी समाज में एक विशेष दर्जा रखते हैं, तथा समाज में बहुत से लोग आपके आदर्शों को मानते हैं।
इसलिए आवश्यक है कि आप सभी कोरोना से बचाव की दिशा में जिला प्रशासन एवं राज्य का सहयोग करें। आप सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लेने हेतु प्रेरित करें। मौके पर उन्होंने सभी लोगों को बताया कि कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है एवं कारगर है।
उप विकास आयुक्त श्री बरदियार ने बताया कि कुछ दिनों से जिले में भ्रांतियां फैली हैं कि कोरोना की वैक्सीन कारगर नहीं है। यह केवल एक अफवाह है। जिससे हमें दूर रहने की आवश्यकता है।
वैक्सीन है ज़रूरी
उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन के पश्चात मामूली बुखार होता है। जिसके बाद यह हमें कोरोना वायरस से बचाता है। इसलिए जिले में वृहद पैमाने पर चलाए जाने वाले टीकाकरण का हिस्सा बनते हुए आप सभी टीका अवश्य लें।
उन्होंने धर्म गुरुओं से कहा कि आप सभी अपने सगे - संबंधियों, रिश्तेदारों एवं समाज के लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करें। उन्हें बताएं कि यह पूरी तरह सुरक्षित है और हम सब मिलकर कोरोना वायरस को हरा सकते हैं।
इसके लिए सबसे जरूरी है कि हम सभी वैक्सीन लें तथा किसी भी प्रकार के अफवाहों से बचें इस मुश्किल समय में हम सभी को एक दूसरे के साथ की आवश्यकता है।
बैठक के दौरान मुस्लिम धर्मगुरुओं को कोविड-19 के प्रसार के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि वैक्सीन हमें किस प्रकार वायरस के प्रभाव से बचाता है तथा यह हमारे इमिनियुटी के लिए कितना आवश्यक है।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन जिले वासियों की सुरक्षा के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है एवं प्रशासन सभी दृष्टिकोण से पूरी तरह तैयार है।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "उधवा प्रखंड में मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ जागरूकता संबंधी बैठक का आयोजन"
Post a Comment