भारतीय वन्य जीव संस्थान तथा नमामि गंगे के सौजन्य से चलाया गया जागरूकता अभियान


Sahibganj News : भारतीय वन्यजीव संस्थान व नमामि गंगे के सौजन्य से गंगा प्रहरी स्पेयरहेड टीम द्वारा शहर के रेलवे स्टेशन चौक, दहला बाजार एवं तलबन्ना गोपालपुल में  कोविड-19 जागरूकता अभियान चलाया गया।

bharatiy vany jiv sansthan or namami gange ke saujany se chalaya gaya jagarukata abhiyan

जहां स्थानीय जन समुदायों, राहगीरों और  दुकानदारों तथा वाहन चालकों एवं उसमें बैठे सवारियों को भी करोना से बचाव के लिए मास्क का अनिवार्य प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तथा हाथों को नियमित सेनिटाइजर  करने की जानकारी दी गई।

इस दौरान लोगों के हाथों को सैनिटाइज किया गया और प्रशासन द्वारा करोना से बचाव के लिए जानकरी दी गई। साथ ही सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के पालन करने की बात भी बताई गई।

जागरूकता अभियान में गंगा प्रहरी- स्पेयरहेड, संतोष कुमार मंडल, मणिकांत कुमार , क्लस्टर लीडर राजेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : संजय कुमार धीरज

0 Response to "भारतीय वन्य जीव संस्थान तथा नमामि गंगे के सौजन्य से चलाया गया जागरूकता अभियान"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel