कोरोना महामारी के कारण मंदिरों में भीड़ कम, अपने घरों में ही लोगों ने की पूजा


Sahibganj News : साहिबगंज जिले के विभिन्न स्थानों में नवरात्र के पावन व्रत अनुष्ठान पर भी कोरोना वायरस का साया नजर आया। श्रद्धालु अपने - अपने घरों में माता का व्रत, पूजन, अनुष्ठान आदि कर रहे हैं। हालांकि चैती दुर्गा मंदिर में महिलाओं की भीड़ देखी गई, परंतु वो सीमित थी।

corona mahamari ke karan mandiron me bhid kam, apane gharon me logon ne ki pooja

जिरवाबाड़ी मंदिर के पुजारी जितेन्द्र पण्डित ने बताया कि क़स्बे के मंदिरों में पहले की भांति धूम नहीं है। लोग स्वयं जागरूक होकर अपने और पूरे विश्व की शांति की प्रार्थना और इस महामारी से निपटने की प्रार्थना महामाई से कर रहे हैं।

आगे उन्होंने बताया कि नवरात्र के अंत में कन्या भोज के कार्यक्रम को भी सांकेतिक कर दिया गया है। कन्याओं को उनके घर तक उपहार पहुंचाया जा रहा है। लेकिन उन्हें एक साथ बिठाकर खिलाने की परंपरा कोरोनावायरस के कारण सीमित नजर आ रही है।

सभी एक दूसरे से दीनदयाल विरद संभारी। हरहु नाथ मम संकट भारी।। इस चौपाई का पाठ करने का अनुरोध कर रहे हैं। श्रद्धालुओं से बात करने पर उन्होंने बताया कि कहीं -कहीं पर स्वयं ही किताब लेकर हवन करा दिया गया है।

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "कोरोना महामारी के कारण मंदिरों में भीड़ कम, अपने घरों में ही लोगों ने की पूजा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel