साहिबगंज के बरहेट में नेटवर्क की समस्या से परेशान है मोबाइल उपभोक्ता


Sahibganj News : साहिबगंज जिले के बरहेट में अचानक मंगलवार दोपहर 2 बजे से एयरटेल नेटवर्क की समस्या से बरहेट क्षेत्र के उपभोक्ता परेशान हो गए हैं.

sahibganj ke barhet me network ki samasya se preshan hai mobile upabhokta

बरहेट के सादाब आलम, सनमनी के मुमताज अंसारी, शफ़िक अंसारी, महफूज आलम, अनीश अंसारी, अफताब आलम के साथ हजारों एयरटेल उपभोक्ताओं ने बताया कि अचानक नेटवर्क समस्या से क्षेत्र के सभी लोग परेशान हो गए हैं.

लगभग इंटरनेट की गति सही है लेकिन फोन कॉलिंग वन वे हो रहा है यदि किसी को फोन करते हैं तो फोन रिसीव होता है लेकिन दूसरी तरफ से आवाज आना समस्या बन गई है.

वही कोरोना का कहर और नेटवर्क समस्या लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. क्षेत्र में नेटवर्क सुधारने के बजाय लगातार बढ़ती जा रही है. जहा मंगलवर के एयरटेल मोबाइल उपभोक्ता दिनभर परेशान रहे.

एयरटेल उपभोक्ता महफूज आलम ने बताया कि एयरटेल से अगर एयरटेल के उपभोक्ता के पास फोन लगाया जाता है तो फोन अवाज नही सुनाई दे रहा है.


यह समस्या पुरे क्षेत्र मे हो रहा है. यह समस्या किस कारण से है, इस पर किसी कंपनी का कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है. क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने विभाग से एयरटेल नेटवर्क दुरुस्त करने की अपील की है.

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "साहिबगंज के बरहेट में नेटवर्क की समस्या से परेशान है मोबाइल उपभोक्ता"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel