कोरोना का कहर फिर तेज़, झारखंड में रिकॉर्ड 693 नये मरीज मिले
Jharkhand Corona Update : झारखंड में एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। राज्य में बुधवार को रिकॉर्ड 693 नये संक्रमित मरीज मिले हैं। जो सितंबर के बाद सबसे अधिक है। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 124201 हो गयी है।
किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई। सूबे में अब तक 1113 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 96.82 प्रतिशत हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा रात 9.00 बजे जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 120263 लोगों ने कोरोना को मात देने में सफलता हासिल की है। स्वस्थ होने वाले 122 लोगों को आज अस्पताल से छुट्टी मिली।
वहीं 2825 सक्रिय मरीजों का इलाज अब भी विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में चल रहा है। राज्य में अब तक 58 लाख 81 हजार 206 सैंपल की जांच हो चुकी है। राज्य में सबसे अधिक रांची से 351 नये कोरोना संक्रमित मिले,
जबकि पूर्वी सिंहभूम जिले में 121 , बोकारो में 11, चतरा से 3 , देवघर में 13 , धनबाद में 8, दुमका में 19, गढ़वा में 0 , गिरिडीह में 7, गोड्डा में 12, गुमला में 13, हजारीबाग में 2, जामताड़ा में 2, खूंटी में 5,
कोडरमा में 16 , लातेहार में 3, लोहरदगा में 6, पाकुड़ में 11, पलामू में 2, रामगढ़ में 18, साहेबगंज में 15, सरायकेला में 7, सिमडेगा में 27 और पश्चिमी सिंहभूम में 8 नये मरीज मिले है।
राज्य में अब स्वस्थ होने वाले मरीजों का प्रतिशत घटकर 96.82प्रतिशत तक जा पहुंचा है, जो राष्ट्रीय औसत 94.20 प्रतिशत से 2.62 प्रतिशत अधिक है। मृत्यु दर 0.90 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय औसत 1.40 प्रतिशत है।
रांची में बुधवार 31 मार्च को रिकॉर्ड 351 नये कोरोना संक्रमित मिले है। इसके साथ ही रांची में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1562 हो गयी है।
वहीं 49 मरीजों को अस्पताली से छुट्टी मिली, जबकि कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। रांची में अब तक कुल 35470 पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें 33649 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "कोरोना का कहर फिर तेज़, झारखंड में रिकॉर्ड 693 नये मरीज मिले"
Post a Comment