SDO ने देर रात ओवरलोड हाइवा को किया जब्त, साहिबगंज न्यूज़ चैनल पर राधेश्याम की रिपोर्ट के बाद हरकत में प्रशासन


Godda : गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के पिरोजपुर -भगैया मुख्यमार्ग में ओवरलोड हाइवा का परिचालन अपने चरम सीमा पर है। ये ख़बर साहिबगंज न्यूज़ चैनल पर हमारे सहयोगी राधेश्याम की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

sdo ne der rat ovaralod hiwa ko kiya jabt, sahibganj news channel par radheshyam ki report ke bad harkat me parshasan

जिसके बाद बीते शनिवार को महगामा एसडीओ जितेंद्र देव ने मामले को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए रविवार की देर रात करीब 12 बजे मेहरमा पहुँचकर ताबड़तोड़ छापेमारी की। जिसमें चार ओवरलोडेड हाइवा को एसडीओ द्वारा जब्त कर मेहरमा थाना के सुपुर्द कर दिया गया है।

जहां एसडीओ जितेंद्र देव ने बताया कि अभी इस मुद्दे पर लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा। ओवरलोड व बिना माइनिंग चालान के चलने वाले वाहनों को किसी भी सूरतेहाल में बख्शा नही जाएगा।

एसडीओ के इस छापामारी से अवैद्य वाहन चालकों में हड़कंप व्याप्त है। वहीं स्थानीय बुद्धिजीवी वर्गों और सामाजिक संगठनों ने साहिबगंज न्यूज़ चैनल को इस मुद्दा को उठाने के लिए धन्यवाद कहा है।

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
By : राधेश्याम यादव

0 Response to "SDO ने देर रात ओवरलोड हाइवा को किया जब्त, साहिबगंज न्यूज़ चैनल पर राधेश्याम की रिपोर्ट के बाद हरकत में प्रशासन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel