प्रतिदिन 60 ऑक्सीजन सिलिंडर दे सकता है एचईसी
Ranchi : राँची में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को लेकर राँची के सांसद श्री संजय सेठ ने एचईसी के कार्मिक निदेशक एम.के. सक्सेना से बात की और रांची में ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर हो रही कमी पर उनसे चर्चा की।
उन्हें यह निर्देशित किया कि किसी भी कीमत पर राँची के नागरिकों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जाए। इस बातचीत में श्री सक्सेना ने सांसद को बताया कि वह प्रतिदिन राँची को 60 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवा सकते हैं।
इस दिशा में ड्रग कंट्रोलर जितनी जल्दी इसकी इजाजत दे देंगे, उतनी जल्दी राँचीवासियों के लिए 60 सिलेंडर प्रतिदिन के हिसाब से सिलेंडर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
सांसद श्री सेठ ने कहा कि ऐसे और भी कई संस्थान हैं, जो ऑक्सीजन सिलेंडर दे सकते हैं। जनता को राहत दी जा सकती है।
राज्य सरकार को, स्थानीय प्रशासन को इस मामले में त्वरित पहल करनी चाहिए और ऐसे संस्थानों के प्रमुख अधिकारियों से बात कर ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को दूर करने की दिशा में कार्य करना चाहिए।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "प्रतिदिन 60 ऑक्सीजन सिलिंडर दे सकता है एचईसी"
Post a Comment