बूंद बूंद को तरस रहे ग्रामीण, रूपसपुर गांव का चापाकल दम तोड़ रहा


Sahibganj News : बरहरवा प्रखंड की रूपसपुर पंचायत के रूपसपुर  गांव के ग्रामीण पेयजल की समस्या परेशान है, साथ ही सरकारी तंत्र उपेक्षा की मार भी झेलना पड़ रही है.

bund bund ko taras rahe gramin, rupsapur gaw ka chapakal dam tod raha

हैइस गांव में चापाकल दम तोड़ चुका है. जिसके कारण ग्रामीणों को लगभग एक किलोमीटर दूरी से पीने का पानी लाने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दो महीना पहले इसके खराब हो जाने पर लोगों जालिम शेख
के घर के पास चापाकल पर आश्रित हो गए है.

पेयजल के अत्याधिक दोहन व मांग के कारण यह चापाकल भी खराब हो गए. ग्रामीण जहांगीर शेख ने बताया कि चापाकल की मरम्मत के लिए जिले के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किए गए. पेयजल एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रखंड है कनीय अभियंता उमेश मंडल को समस्या के बारे में अवगत कराया गया.

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
By : Raju Rajak

0 Response to "बूंद बूंद को तरस रहे ग्रामीण, रूपसपुर गांव का चापाकल दम तोड़ रहा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel