गिरी वनवासी कल्याण परिषद के संगठन मंत्री को पितृ शोक : दी गई श्रद्धांजलि
साहिबगंज : गिरी वनवासी कल्याण परिषद के झारखण्ड के लम्बे समय से पूर्णकालिक कार्यकर्ता और वर्तमान में जिला संगठन मंत्री विजय टुडू के पिताजी गणेश टुडू जी का शनिवार सायं 4.00 बजे देहावसान हो गया। वे 75 वर्ष के थे । वे भरा - पूरा परिवार छोड़ गये हैं।
रविवार को गिरी वनवासी कल्याण परिषद झारखण्ड व जिला इकाई की ओर से वर्चुअल श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा को सदगति प्रदान करने हेतू प्रार्थना किया गया। साहिबगंज नगर इकाई की ओर से उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना किया गया।
उक्त जानकारी गिरी वनवासी कल्याण परिषद के नगर अध्यक्ष डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने दी। नगर अध्यक्ष डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने आमजनों से अपील करते कहा कि सुरक्षित रहने के लिए मास्क ठीक से लगाएँ, दो गज़ दूरी का पालन करें और समय पर बार - बार हाथ धोएँ।
"सफाई भी, दवाई भी, कड़ाई भी,
जीतेंगे कोरोना से लड़ाई भी"
आगे उन्होंने कहा कि हम सभी को कोरोना विषाणु के विकट संकट में अपने व अपनो का विशेष ध्यान रखना बहुत जरूरी है। वर्चुअल श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गिरि वनवासी कल्याण परिषद् के प्रांत संगठन मंत्री डॉ.कैलाश उरांव,
अखिल भारतीय हितरक्षा संयोजक राजकिशोर हांसदा, कार्यालय प्रमुख बंदे उरांव, गिरि वनवासी कल्याण परिषद् के महामंत्री राजीव कुमार मिश्रा, सूरज मुर्मू, दुमका जिला संगठन मंत्री विनय टुडू, लक्षण मुर्मू तथा संघ विचार धारा परिवार के सभी संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "गिरी वनवासी कल्याण परिषद के संगठन मंत्री को पितृ शोक : दी गई श्रद्धांजलि"
Post a Comment