मेहरमा के अमजोरा पिरोजपुर में एक व्यक्ति की पत्थर से कूचकर हत्या : जांच में जुटी पुलिस
Godda : जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के अमजोरा पिरोजपुर गांव में निरंजन साह के चूड़ा मिल के पीछे अमजोरा पिरोजपुर गांव निवासी बिंदेश्वरी रविदास, ( 45 वर्ष) पिता ननदेव रविदास की पत्थर से सिर को कूचकर हत्या कर दी गई है।
हालांकि मेहरमा थाना प्रभारी पल्लवी कुजूर व मेहरमा थाना के इंस्पेक्टर रामाकांत तिवारी मामले की पूरी तरह छानबीन कर रहे हैं। वहीं पास के चूड़ा मिल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। जबकि मृतक, भगैया के बस स्टैंड का किरानी बताया जा रहा है।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
By : राधेश्याम यादव
0 Response to "मेहरमा के अमजोरा पिरोजपुर में एक व्यक्ति की पत्थर से कूचकर हत्या : जांच में जुटी पुलिस"
Post a Comment