सीद्दत की गर्मी में पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान
Sahibganj News : साहिबगंज शहर और बोरियो बजार सहित पुरे क्षेत्र मे सीद्दत की गर्मी और पेयजल की समस्या लोगों का जीना दुश्वार हो गया है.
क्षेत्र के लोगों को इन दिनों पेयजल की समस्या हो रही है जिंदा रहने के लिए हर जीवित प्राणी को जल की आवश्यकता होती है खासकर इस भीषण गर्मी में जल की आवश्यकता और ज्यादा हो रही है.
वही आपको बता दें कि बोरियो प्रखंड के ईदगाह टोला गांव मुस्लिम टोला दानवर नमस्ते रोड बोरियों संथाली पंचायत गौरीपुर हरिजन टोला सहित क्षेत्र के सभी गांव कस्बे मोहल्ले के लोग पेयजल समस्याओं से झूझ रहे हैं.
बोरियो प्रखंड के ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कहीं भी पानी देने वाली चापाकल नहीं है. जितने भी चापाकल पूर्व में बनाया गया था सभी चापाकल शोभा की वस्तु बनी हुई है.
चापाकल खराब रहने से ग्रामीण परेशान है वही गौरीपुर टोला के ग्रामीणों का कहना है कि गांव में टंकी होने के बावजूद भी पेयजल सप्लाई रोजाना नहीं मिल पाती है.
जहां विभाग सप्लाई नहीं दे रहे हैं वही टोला के लोगों ने जल विभाग के उपर आरोप लगाते हुए बताया कि 15 दिन से जल मीनार बंद पड़ा हुआ है. क्षेत्र में मात्र एक ही चापाकल ठीक है जिसका पानी पूरे बोरियों बाजार के लोग पी रहे हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि नलकूपों में जलस्तर कम होने से पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हा़े पाती है. टैंकरों से जलापूर्ति के लिए भी संपर्क नहीं हो पा रहा है, साथ ही काेराेना महामारी के चलते भी पानी की किल्लत झेल रहे हैं.
ग्रामीणों ने विभाग से गुहार लगाया है कि पेयजल किल्लत वाले क्षेत्रों मे टैंकरों से जलापूर्ति किया जाय साथ ही पुरे क्षेत्र मे पाताल बोरिंग चापाकल कुआं आदि की निर्माण के साथ खराब पड़े हुए चापाकल की मरम्मत किया जाए.
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "सीद्दत की गर्मी में पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान"
Post a Comment