Sahibganj College में Online माध्यम से विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन
Sahibganj News : साहिबगंज भू - विज्ञान विभाग व NSS की ओर से ज़ूम एप्प पर वर्चुअल विचार - विमर्श का आयोजन गुरुवार को साहिबगंज महाविद्यालय में किया गया।
जहां मुख्य वक्ता के रूप में भारत सरकार के कोयला मंत्रालय की ओर से डॉ. अनल सिन्हा ने कहा कि प्रकृति ने हमें सब कुछ मुफ्त में दिया है। इसीलिए हम इसके प्रति उत्तरदायी हैं।
हम जितना भी इनसे लेते हैं, उतना इन्हें वापस भी करना होगा, तभी हमारा इको सिस्टम बरकरार रहेगा। साथ ही हमें हर हाल में अपने आने वाली पीढ़ियों को साफ जल और साफ हवा मुहैया कराना होगा।
तभी हम धरती को बचा सकते हैं।आगे उन्होंने कहा कि पृथ्वी हमारा घर है, और घर को नष्ट नहीं किया करते, क्योंकि पृथ्वी हमारी नहीं, बल्कि हम पृथ्वी के हैं।
जबकि भू -वैज्ञानिक सह एमएसएस के नोडल अधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि इस वर्ष का थीम : रीस्टोर द अर्थ (Restore the Earth) रखा गया है। जिसके तहत इस बार 20 से 22 अप्रैल तक 3 दिनों का क्लाइमेट एक्शन कार्यक्रम रखा गया है।
जिसका उद्देश्य दुनिया भर के लोगों में पृथ्वी और पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाना है, ताकि हर इंसान कदम से कदम मिलाकर पृथ्वी को बचाने का संकल्प धारण कर सके।
विश्व पृथ्वी दिवस के निमित्त जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पृथ्वी दिवस की स्थापना अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन द्वारा वर्ष1970 में की गई थी।
वर्तमान में 192 से भी अधिक देशों में हर साल विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। यह तारीख उत्तरी गोलार्द्ध में बसंत और दक्षिणी गोलार्द्ध में शरद ऋतु की शुरुआत है, औऱ इस वर्ष अर्थ वीक के रूप में पर्यावरण संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जा रही है।
जिसके तहत क्लाइमेट चेंज से लेकर प्रदूषण व डिफॉरेस्टेशन तक के मुद्दों को शामिल किया गया है। मंच का संचालन करते हुए डॉ. रणजीत ने कहा कि आज कोरोना वैश्विक महामारी संकट में ऑक्सीजन के लिए लोग जान गंवा रहे हैं।
इसीलिए मानव को अपनी सोच मे परिवर्तन लाना होगा, इसके साथ ही पृथ्वी को पुनः पदस्थापित करना होगा। जंगल की महत्ता को नहीं समझ पाने के कारण आज हम ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे हैं।
आगे उन्होंने कहा कि अगर आज हम अपने जमीन और पृथ्वी के महत्त्व को नहीं समझ सके, तो एक दिन हम अन्न के लिए भी तड़प जाएंगे। गोष्ठी में भू -विज्ञान, एनएसएस व एनसीसी के छात्र - छात्राओं ने भी अपनी बातों को प्रमुखता से रखा।
जिसमें काजल कुमारी, सिकेश कुमार मंडल, गंगा प्रहरी मणिकांत मंडल, कनक लता, संतोष कुमार, विनय कुमार टुडू, रोहित मुक्ति, सिकेश मंडल, सोनू, पुष्पा कुमारी, मोहम्मद हैदर, अली राजा, संजय कुमार ठाकुर, एनएमसीजी से अमिताभ, भागलपुर से पुष्प कुमार सिंह सहित कई अन्य लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "Sahibganj College में Online माध्यम से विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन"
Post a Comment