साहिबगंज जिला काँग्रेस कमिटी की ओर से पीडी शर्मा, अमिताभ रंजन व प्रो. प्रकाश को दी गई श्रद्धांजलि
Sahibganj News : साहिबगंज जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व सदस्य व रेड क्रॉस सोसाइटी रांची के अध्यक्ष रहे पीडी शर्मा एवं योजना एवं क्रियान्वयन समिति के सदस्य अमिताभ रंजन के निधन पर शोक प्रकट किया है।
जिला कांग्रेस कमिटी के सक्रिय सदस्य रहे प्रो. प्रकाश चौरसिया की मौत पर भी दुख प्रकट किया। शहर के होटल अभिनव श्री स्थित कोविड-19 कंट्रोल रूम में जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा,
जिला सचिव सरफ़राज़ आलम, राजमहल प्रखण्ड कार्यकारी अध्यक्ष संटू यादव, प्रवीण कुमार एवं सत्यनारायण स्वर्णकार आदि लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर तीनो कांग्रेसजनों को श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।
0 Response to "साहिबगंज जिला काँग्रेस कमिटी की ओर से पीडी शर्मा, अमिताभ रंजन व प्रो. प्रकाश को दी गई श्रद्धांजलि"
Post a Comment