साहिबगंज जिलेवासियों के नाम D C साहब का ये पैगाम जरुर देखिए
Sahibganj News : साहिबगंज जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने जिलावासियों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए एक - दूसरे का सहयोग करते हुए जिम्मेवार नागरिक होने का फर्ज निभाएं।
मास्क का उपयोग करते हुए स्वच्छता व सर्तकता के साथ सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन को माने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला प्रशासन की पूरी टीम तत्पर होकर अपना कार्य कर रही है। सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस, ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी या कोरोना के टीकाकरण से संबंधित अफवाहों पर ध्यान न दें।
आप सभी ऐसे अफवाहों से बचें और कुछ एहतियात बरतते हुए संक्रमण से अपने आप को सुरक्षित रखें।
याद रखें ये नंबर
उन्होंने जिलेवासियों से कहा है कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि इससे जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु हेल्प लाईन नंबर जिला कोविड-19 नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नम्बर-- 6287590758,
- 9006963963,
- 6436356485
- 6436222100
पर आवश्यक जानकारी दे सकतें हैं।
इन नंबरों पर कॉल कर आप सभी जिले वासियों को टेलीमेडिसिन की सुविधा मिलेगी। जिसमें वह कोरोना के लक्षण दिखने पर डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।
वहीं इन नंबरों के माध्यम से आम जनता आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी करने एवं जमाखोरी कर रहे लोगों की शिकायत भी कर सकते हैं। इन नंबरों पर व्हाट्सएप की सुविधा भी उपलब्ध है। जिस पर वह वीडियो एवं फोटोग्राफ्स भेजकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस विकट परिस्थिति में जनता के साथ उनकी सुरक्षा के लिए खड़ा है। जरूरी यह है जिलेवासी, जिला प्रशासन एवं सरकार का सहयोग करें एवं विकट परिस्थिति में पैनिक ना करें।
हम सभी को ये समझने की जरूरत है कि शत - प्रतिशत मास्क का उपयोग करते हुए दूसरे के सम्पर्क से बच सकते है। प्रयास करें कि आंख, मुंह व नाक को बार-बार अपने हाथों से न छुऐं।
साबुन या हैण्ड वाॅश से हाथों को कम से कम 30 सकेण्ड तक अच्छी तरह से साफ करते रहे। साथ हीं फोन या ऐसी दूसरी चीजों, जिनका आप ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, उन पर भी सफाई का विशेष ध्यान रखें।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज जिलेवासियों के नाम D C साहब का ये पैगाम जरुर देखिए"
Post a Comment