साहिबगंज मुख्यालय में कोरोनटाईन सेन्टर नहीं रहने से कोरोनावायरस मरीज परेशान
लोगो ने सदर मुख्यालय मे भी कोविड- आइसोलेट सेंटर बनाने की माँग की
Sahibganj News : कोविड-19 महामारी के दूसरे लहर को देखते हुए लगातार पूरे देश के साथ हर जिला हर प्रखंड हर एक गाँव में कैंप लगाकर कोविड-19 का टीकाकरण जोर-शोर से किया जा रहा है।लेकिन लगातार टीकाकरण के बाद भी जिले में कोरोना संक्रमित मरीज आए दिन दाहाई आंकड़ों में दर्ज किए जा रहे हैं। बुधवार को साहिबगंज जिला सदर अस्पताल में जिले के ही बेगम नाज (काल्पनिक नाम) पति अब्दुल शेख (काल्पनिक नाम) कोरोना जांच के उपरांत पॉजिटिव पाए गए।
जहां उन्हें होम कोरोंटाइन टाइम के लिए दिशा - निर्देश दिया गया। लेकिन उन्होंने डॉक्टरों से आग्रह और अपील किया कि मुझे किसी आइसोलेट सेंटर भेज दिया जाए। क्योंकि मेरे घर में मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं।
साथ ही घर में होम कोरोंटिन के लिए सुविधा नहीं है। यदि मैं होम कोरनटाईन रहूंगी तो घर के बाकी सदस्य मेरे संपर्क में आकर संक्रमित हो सकते हैं।
लेकिन पीड़िता की अपील को किसी ने ध्यान नहीं दिया। तब साहिबगंज मजहर टोला की समाज सेविका खुशी प्रवीण के साथ परिजनों ने ब्लड डोनेशन सोसायटी के अध्यक्ष व साहिबगंज न्यूज चैनल के बरहेट प्रभारी शाहबाज आलम से फोन वार्ता कर सदर अस्पताल बुलाया और मामले को बताते हुए मदद की बात कही।
इस दौरान शाहबाज आलम ने सदर अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार को फोन करके मामले से अवगत कराया। परन्तु सिविल सर्जन ने इस मामले को बीडीओ से कहने को कहा।
तभी शाहबाज आलम ने अपने मित्र पूर्वांचल सूर्य के प्रभारी ब्यूरो चीफ एवं साहिबगंज न्यूज चैनल के सब एडिटर संजय कुमार धीरज के साथ मदद के लिये लग गए।
इस दौरान शाहबाज आलम ने सदर बीडीओ प्रतिमा कुमारी से फोन वार्ता कर मामले को बताया। बीडीओ ने आश्वासन दिया कि त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इसके कुछ ही देर बाद सदर से सीओ का फ़ोन आया और उन्होने भी तुरंत पहल करने की बात कही।
उसके बाद सदर अस्पताल साहिबगंज से गणेश कुमार एवं टिंकू ने फ़ोन कर मामलें की जानकारी लेते हुए मरीज के परिजनों का संपर्क नंबर लिया,
और मरीज से संपर्क किया। कथित प्रयास के लगभग 3 घंटा बाद कोविड़ मरीज को राजमहल आइसोलेट सेंटर कोविड-19 एंबुलेंस के माध्यम से शिफ्ट किया गया और कोरोना पॉजिटिव मरीज को सदर अस्पताल से राजमहल ले जाया गया।
मरीज के परिजनों ने साहिबगंज न्यूज चैनल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समय पर चैनल की टीम ने मानवता का परिचय देते हुए मरीज की जान बचाई।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
Telegram
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Shahbaz Alam & Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "साहिबगंज मुख्यालय में कोरोनटाईन सेन्टर नहीं रहने से कोरोनावायरस मरीज परेशान"
Post a Comment