कालरुपी कोरोना ने निगला संघ परिवार के कई कार्यकर्ताओं को, स्वयंसेवको ने दी श्रद्धांजलि
Sahibganj News : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं उसके विविध संगठनों से जुड़े कई वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ता, जो संघ कार्य के साथ-साथ समाज सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे। वे खुद को कोरोनावायरस से नहीं बचा पाए।
संघ एवं विश्व हिंदू परिषद में विभिन्न दायित्वों को निभाने वाले वरिष्ठ स्वयंसेवक पाकुड़ निवासी स्वाधीन घोष, लिट्टीपाड़ा से ओम प्रकाश मंडल, बरहरवा हटियापाड़ा से संजय भगत, राजमहल के विस्तारक रहे दिलीप कुमार मंडल स्वयं को वर्तमान कोरोनावायरस से नहीं बचा पाए, और वे भगवान को प्यारे हो गए।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ चालक विजय कुमार, विभाग कार्यवाह राजकुमार सिंह, विभाग सह कार्यवाह बासुदेव मंडल, विभाग प्रचारक विजेंद्र कुमार, विभाग व्यवस्था प्रमुख डॉक्टर नितेश कुमार वर्मा, विभाग प्रचार प्रमुख राजीव कुमार,
विभाग संपर्क प्रमुख निरंजन कुमार, विभाग कुटुंब प्रबोधन वेद प्रकाश आर्य, सामाजिक सद्भाव रंजीत वर्मा, विभाग ग्राम विकास नारायण साह, विभाग शारीरिक प्रमुख संतोष उपाध्याय, विभाग धर्म जागरण प्रमुख बुद्धिनाथ किस्कु, बौद्धिक प्रमुख श्रवण कुमार,
जिला संघचालक डॉ. राजकुमार, जिला कार्यवाह सुनील कुमार, सह जिला कार्यवाह शंकर महतो, खंड कार्यवाह पंकज कुमार सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने चिंता एवं दुख व्यक्त किया तथा इसे संघ परिवार को हुई अपूरणीय क्षति बताया।
बीते मंगलवार की देर शाम को गूगलमीट पर आभासी बैठक का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। जहां जिला घोष प्रमुख कृष्ण बल्लभ कुमार, एकल विद्यालय के मोतीलाल सरकार, जिला शारीरिक प्रमुख ओमल कुमार मंडल,
करण साह, नंदू साह, प्यारे कांत साह, रुपेश चौरसिया, सरजू प्रसाद साह, सत्यम सिंह, सौरव चटर्जी, अभिमन्यु ठाकुर, अभिषेक कुमार, अजीत झा, बाबूलाल राजवंशी, दीपक पंडित सहित अनेक स्वयंसेवक सम्मिलित हुए।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "कालरुपी कोरोना ने निगला संघ परिवार के कई कार्यकर्ताओं को, स्वयंसेवको ने दी श्रद्धांजलि"
Post a Comment