सेल्फ डिफेंस सोसाइटी की ओर से इंटरनेशनल ऑनलाइन सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का आयोजन
हिसार : सेल्फ डिफेन्स सोसाइटी के अध्यक्ष सह ट्रेनर रोहताश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि सेल्फ डिफेंस सोसाइटी के सौजन्य से भारत के सभी महिलाओं औऱ युवतियों को सेल्फ डिफेंस सोसाइटी की ओर से इंटरनेशनल ऑनलाइन सेल्फ डिफेंस की ट्रैंनिंग कि शुरुआत की जा रही है।
हिसार से सेल्फ डिफेन्स सोसाइटी की सदस्य और एक कुशल समाज सेविका सुदेश शर्मा ने बताया कि इस मिशन से बेटियों और बहनो को जागरूक करने पर बल दिया जाएगा। साथ ही सैकड़ों महिलाएं इस मिशन में अपना योगदान दे रही हैं।
वहीं सेल्फ डिफेन्स सोसाइटी के मीडिया कंसलटेंट और प्रदेश अध्यक्ष बृजेश कुमार ने बताया कि इस मुहीम को भारत के हर प्रदेश, जिला, तहसील, ग्राम स्तर पर कई समाज के सोशल वर्कर, सेलिब्रिटी को जोड़कर ज्यादा से ज़्यदा इस मिशन का प्रचार - प्रसार करके हर घर की बेटीयों, बहनो को आत्म निर्भर बनाया जाएगा।
ताकि सभी आत्मरक्षा के गुण और बेटियों - बहनो पर हो रहे अत्याचार से लड़ने की ताकत और हुनर सीख सकें। अध्यक्ष ने ज्यादा से ज़्यदा इस खबर को शेयर करने के साथ ही अपना बहुमूल्य योगदान देने की अपील की है।
आगे उन्होंने बताया कि इस ट्रैंनिंग कैंप से जुड़ने वाले स्टूडेंट को ट्रैंनिंग के बाद कांटेस्ट, सर्टिफिकेट और नगद कैश प्राइज भी दिया जाएगा। उन्होंने गुजारिश करते हुए कहा कि समय को देखते हुए घर मे रहकर सेल्फ डिफेन्स की क्लास लेकर आत्म निर्भर भारत का हिस्सा बनने का गौरव हासिल करें।
ट्रैंनिंग क्लास ज्वाइन करने वाले सभी को सिखाया जायेगा की कैसे सेल्फ डिफेन्स कि ट्रैंनिंग लेने के बाद खुद को अपने पैरों पर खड़ा कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि सोचे नहीं 21वीं सदी कि लड़की अब किसी से नहीं दबेगी, आगे आकर अपने माता - पिता और अपने भारत का नाम रोशन करें।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें.
सेल्फ डिफेन्स सोसाइटी
सेल्फ डिफेन्स सोसाइटी
रोहताश कुमार (संस्थापक )
+601111764077
+601111764077
सुदेश शर्मा (मेंबर ऑफ़ सेल्फ डिफेंस सोसाइटी )
+91 98965 57377
+91 98965 57377
बृजेश कुमार(मीडिया कंसलटेंट और प्रदेश अध्यक्ष )
+918858181592
+918858181592
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "सेल्फ डिफेंस सोसाइटी की ओर से इंटरनेशनल ऑनलाइन सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का आयोजन"
Post a Comment