रविवार को भी खुला रहेगा सभी प्रतिष्ठान सहित हाट - बाजार, रविवार लॉकडाउन अफवाह
Sahibganj News : सूचना भवन जिला जनसंपर्क विभाग साहिबगंज द्वारा एक विज्ञप्ति जारी कर ये जानकारी दी गई है कि सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के पत्रांक -12 दिनांक 06- 04- 2021 के द्वारा जारी गाइडलाइन का साहिबगंज जिले में पूर्णतः पालन किया जा रहा है।
बता दें कि इस विज्ञप्ति को जारी करने का एक कारण यह है की कुछ मीडिया संस्थानों (ना ही पूर्वांचल सूर्य दैनिक और ना ही साहिबगंज न्यूज चैनल) ने यह अफवाह फैलाई थी कि रविवार को शहर में पूर्णरूपेण लॉक डाउन रहेगा।
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि किसी भी तरह की भ्रांति या अफवाह फैलाना बिल्कुल ही गलत है। खासकर ये कि रविवार से साहिबगंज में पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है, या लगाया जाएगा।
इसीलिए जिला प्रशासन के साथ - साथ साहिबगंज न्यूज चैनल इस भ्रमात्मक खबर की बिल्कुल भी पुष्टि नहीं करता। उपायुक्त ने कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी का पालन और मास्क लगाने की अपील जिलेवासियों से की है।
साथ ही कोरोना मरीजों की सूचना कोविड - 19 नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबर पर देने की अपील भी की। जिला कोविड-19 नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नम्बर : 6287590758, 900693963. कृपया इस न्यूज़ को शेयर जरुर करें.
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
Telegram
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "रविवार को भी खुला रहेगा सभी प्रतिष्ठान सहित हाट - बाजार, रविवार लॉकडाउन अफवाह"
Post a Comment