Sahibganj Corona Update : बुधवार को Sahibganj से 47 Corona Positive
Sahibganj Corona Update : साहिबगंज उपायुक्त - सह - जिला दंडाधिकारी, साहिबगंज श्री राम निवास यादव ने जानकारी दी है कि साहिबगंज जिले में बुधवार को 47 नए व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
आज मिले मरीजों में बोरिओ प्रखण्ड से 03, सदर प्रखंड साहिबगंज से 27, पतना प्रखण्ड से 02, राजमहल से 03, बरहेट प्रखंड से 03, तालझारी से 02 एवं बरहरवा से 07 व्यक्ति कोरोना टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं।
इस प्रकार जिले में फिलहाल बुधवार रात 09:00 तक कोविड-19 के 404 सक्रिय मामले हैं तथा 2552 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। इस तरह अभी तक कुल 2979 लोगों के कोरोना संक्रमित मामले प्रकाश में आये है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार साहिबगंज जिले में आज तीन मरीज़ो की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हुई है। मृत्यु का कारण सीआर फेलियर बताया गया है। साहिबगंज ज़िले में कुल 23 मरीजों का अभी तक कोरोना से निधन हुआ है।
उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि लोग कोविड संक्रमण से घबराये नहीं बल्कि मास्क का प्रयोग करें, लोगों से दूरी बनाकर रहें, घर से कम बाहर निकलें, और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को मानें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग कोरोना जांच करवाये और वेक्सीनेशन कराये ताकि खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
जिला कोविड-19 नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नम्बर :- 6287590758, 900693963, 6436356485
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "Sahibganj Corona Update : बुधवार को Sahibganj से 47 Corona Positive"
Post a Comment