ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीण परेशान, अधिकारियों से बार-बार शिकायत के बावजूद नही हो रहा ठीक


Sahibganj News : साहिबगंज बरहेट प्रखंड अंतर्गत बरहेट संथाली दक्षिणी पंचायत बाबुपुर टोला के वार्ड छह में लगा बिजली का 25 - 25 केबी का ट्रांसफार्मर पिछले कई दिनों से जला पड़ा है, जिसके कारण रात को अंधेरे में रहना पड़ रहा है।

transformer jalane se pareshan, adhikariyon se baar-baar shikayat ke bavajud nhi ho raha thik

सीद्दत की गर्मी कोरोना का दुसरा लहर जहा लोग घरों मे ही दुबक कर रह रहे है और उपर से रमजान का महीना रात को अंधेरा पसरा रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बिजली विभाग के अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद इस जले हुए ट्रांसफार्मर को न बदलने से गांव के लोगों में रोष व्याप्त है।

बरहेट संथाली दक्षिणी पंचायत बाबुपुर टोला के समाज सेवक कौसर अंसारी और टोला के वर्ड छह के सदस्य फातिमा बीबी के साथ ग्रामीणों ने बताया की उनके गांव के टोला में लगा बिजली का ट्रांसफार्मर कुछ दिनों पूर्व जल गया था।

इस ट्रांसफार्मर के जलने के कारण उनके बिजली के सभी उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि रात्रि के समय उनके टोला में पूरी तरह से अंधेरा पसरा रहता है


साथ ही साप्ताहिक लॉकडाउन शिद्दत के गर्मी और रमजान का महीना जिसके कारण मुस्लिम समुदाय केह रहा है ग्रामीणों ने जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए विभाग से गुहार लगाया है।

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीण परेशान, अधिकारियों से बार-बार शिकायत के बावजूद नही हो रहा ठीक"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel