साहिबगंज : पतना प्रखंड में निकली टीकाकरण हेतु जागरूकता रैली


Sahibganj News : साहिबगंज जिले में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनमानस के बीच जागरूकता फैलाने एवं लाभुक वर्ग के लोगों को टीकाकरण कराने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से पतना प्रखंड में प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, सीडीपीओ एवं जेएसएलपीएस की सखी मंडल समूह की महिलाओं द्वारा संध्या रैली निकाली गई।

patna prakhand me nikali tikakaran hetu jagarookta rally

इस बीच पतना प्रखंड विकास पदाधिकारी पतना सौरव कुमार ने बताया कि 30 अप्रैल तक प्रखंड में 30 अप्रैल तक 45 वर्ष आयु समूह के एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के 100% टीकाकरण को हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना टीकाकरण जागरूकता वाहन से सभी गांव में टीकाकरण से होने वाले फायदे को बताया जा रहा है। वाहन के माध्यम से बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से बाचव में टीकाकरण कि एक महत्वपूर्ण भूमिका है।

इसी कड़ी में आगे प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरभ कुमार ने आम जनों से अपील की है कि कोविड-19 का टीका पूरी तरह सुरक्षित है इसे लेने में हिचकिचाएं नहीं बल्कि सामने आए टीकाकरण के पश्चात संक्रमण का प्रभाव असरदार नहीं होगा।



Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें


0 Response to "साहिबगंज : पतना प्रखंड में निकली टीकाकरण हेतु जागरूकता रैली"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel