साहिबगंज : पतना प्रखंड में निकली टीकाकरण हेतु जागरूकता रैली
Sahibganj News : साहिबगंज जिले में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनमानस के बीच जागरूकता फैलाने एवं लाभुक वर्ग के लोगों को टीकाकरण कराने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से पतना प्रखंड में प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, सीडीपीओ एवं जेएसएलपीएस की सखी मंडल समूह की महिलाओं द्वारा संध्या रैली निकाली गई।
इस बीच पतना प्रखंड विकास पदाधिकारी पतना सौरव कुमार ने बताया कि 30 अप्रैल तक प्रखंड में 30 अप्रैल तक 45 वर्ष आयु समूह के एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के 100% टीकाकरण को हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना टीकाकरण जागरूकता वाहन से सभी गांव में टीकाकरण से होने वाले फायदे को बताया जा रहा है। वाहन के माध्यम से बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से बाचव में टीकाकरण कि एक महत्वपूर्ण भूमिका है।
इसी कड़ी में आगे प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरभ कुमार ने आम जनों से अपील की है कि कोविड-19 का टीका पूरी तरह सुरक्षित है इसे लेने में हिचकिचाएं नहीं बल्कि सामने आए टीकाकरण के पश्चात संक्रमण का प्रभाव असरदार नहीं होगा।
जिससे हम सभी मिलकर करुणा को हरा सकते हैं। इसलिए टीकाकरण से जुड़ी हुई किसी भी भ्रांतियां अफवाह पर ध्यान ना दें एवं जल्द से जल्द अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीकाकरण कराएं।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज : पतना प्रखंड में निकली टीकाकरण हेतु जागरूकता रैली"
Post a Comment