टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन हेतु उपायुक्त ने स्वास्थ्य कर्मियों को किया प्रेरित


उपायुक्त ने स्वयं अपने समक्ष 10 लोगों का कराया कोविड-19 टीकाकरण

Sahibganj News : साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में पतना प्रखंड कार्यालय में कोविड-19 टीकाकरण को प्रगति देने हेतु संबंधित पदाधिकारियों एवं ओवैसी एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ टीकाकरण को गति देने एवं टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक आयोजित की गई।

tikakaran ke safal kriyanwayan hetu dc ne svasthy karmiyon ko kiya prerit

बैठक के दौरान उपायुक्त राम निवास यादव ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों से उनके प्रखंड में वर्तमान समय में कोविड-19 टीकाकरण की धीमी गति के कारण को जाना।

इस दौरान उन्होंने पतना अंतर्गत आने वाले सभी पंचायतों में कम टीकाकरण होने का कारण तथा उसे कैसे बढ़ाया जाए आदि पर चर्चा किया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित कर्मियों को लाभुक वर्ग को टीकाकरण हेतु सामने लाने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया।


उन्होंने कहा कि वैसे लाभुक जो टीकाकरण के योग्य हैं। उन्हें प्रेरित करें एवं उन्हें समझाएं कि टीकाकरण के पश्चात होने वाले कॉम्प्लिकेशंस से ना डरें और जिला प्रशासन का सहयोग करें ताकि हमारा जिला संक्रमण के प्रभाव से बचा रह सके।

उपायुक्त ने लोगों को किया जागरूक

बैठक के पश्चात उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, सिविल सर्जन अरविंद कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पतना सौरभ कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने लखीमपुर पंचायत प्रखंड पतना का भ्रमण किया।

भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने लखीपुर पंचायत के टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करते हुए वहां उपस्थित एएनएम, जीएनएम तथा प्रखंड चिकित्सा प्रसार पदाधिकारी से अभी तक हुई टीकाकरण के प्रगति की जानकारी ली।

भ्रमण के दौरान उपायुक्त समेत सभी पदाधिकारियों ने लखीपुर में ही ग्रामीणों से मुलाकात की एवं उन्हें कोविड-19 टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित किया।


इस दौरान उपायुक्त ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए बताया कि 45 वर्ग आयु के सभी लोग संबंधित टीकाकरण केंद्र पर आएं एवं टीका लें। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि निश्चय टीकाकरण के बाद तेज बुखार आता है परंतु इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है।

यह टीका का सामान्य प्रभाव है जो कुछ दिनों में ठीक हो जाता है। परंतु इससे डरकर अगर आप सभी टीका नहीं लेंगे तो आप सभी में संक्रमण होने की संभावना बनी रहेगी जो बेहद खतरनाक है।


इसी कड़ी में आगे उपायुक्त रामनिवास यादव ने स्वयं टीकाकरण केंद्र में लोगों को प्रेरित करते हुए 10 लोगों का अपने समक्ष टीकाकरण करवाया। इस दौरान उन्होंने लोगों से कोरोना व्यवहार का अनुपालन करने हेतु जागरूक भी किया।

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन हेतु उपायुक्त ने स्वास्थ्य कर्मियों को किया प्रेरित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel