चक्रवात "यास" का असर क्षेत्रों में दिखा, तेज हवा के साथ दिन भर हुई बारिश
Sahibganj News : चक्रवात "यास" भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने के साथ गुरुवार सुबह 6 बजे से ही साहिबगंज समेत बरहेट प्रखंड के क्षेत्रों मे इसका असर दिखा.
तेज हवाओ के साथ दिन भर बारिश हुई, दिन भर रुक - रुक कर बारिश से लोगो का जीना दुश्वार हो गया साथ ही सुबह से ही लोग तूफान के डर से घरों पर ही रहे.
बता दें भारी बारिश के कारण पूरे क्षेत्र जलमग्न हो गया है. बताया गया है कि यह चक्रवात ओडिशा के तट से शुरु होकर बुधवार दोपहर में गुजर गया था. लैंडफॉल के बाद हवाओं की गति 130 से 140 किमी प्रति घंटे तक रहने की संभावना बताई गई थी.
साहिबगंज यास तुफान को लेकर बिजली विभाग थे अलर्ट
यास तुफान के प्रभाव जिला में पड़नेवाले असर को लेकर बिजली विभाग पहले से ही अलर्ट मोड पर थे. आंधी तुफान का सबसे ज्यादा असर बिजली व्यवस्था पर ही पड़ती है. वही तेज हवा और रुक - रुक कर बारिश के कारण बरहेट के साथ - साथ ग्रामिण क्षेत्र की बिजली दिन भर गूल रही.
खबर लिखे जाने तक़ बरहेट क्षेत्र के साथ गाँवों की बिजली गूल थी क्षेत्र मे अंधेरा पसरा हुआ था इस विषय पर विभाग के कनिय अभियंता से बात करने पर बताया कि पावर को ब्रेकडाउन करके रखा गया है.
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "चक्रवात "यास" का असर क्षेत्रों में दिखा, तेज हवा के साथ दिन भर हुई बारिश"
Post a Comment