झारखंड के हजारीबाग में दिखा एलियन जैसा जीव
हजारीबाग शहर के कटकमसांडी चतरा रोड पर एक अजीबोगरीब आकृति सड़क पर देखे जाने का दावा किया जा रहा है। जिसका फ़ोटो और वीडियो सोशल साइट्स पर खूब वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय भी बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो हजारीबाग के छड़वा डैम के पुल का है, जहां यह अजीबोगरीब आकृति दिखी है। आकृति सामने आने के बाद लोगों के बीच सोशल साइट पर बहस छिड़ गया है कि यह आकृति एलियन है या इंसान या फिर भूत है ?
Viral Video ☝
इस वीडियो को एक युवक ने अपने मोबाइल से शूट किया और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपलोड कर दिया। हालांकि रात होने की वजह से वीडियो में स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है।
लेकिन आकृति का लंबे -लंबे हाथ और लंबे - लंबे पैर हैं। आमतौर पर इस तहर की आकृति इंसानों की नहीं होती है। स्थानीय लोगों का दावा है कि यह एलियन है, कोई कह रहा है कि यह भूत है।
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वह इंसान है। लोग अपने - अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वीडियो और फ़ोटो को शेयर कर रहे हैं। नोट : साहिबगंज न्यूज़ चैनल इस फ़ोटो की पुष्टि नहीं करता।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "झारखंड के हजारीबाग में दिखा एलियन जैसा जीव"
Post a Comment