विधायक प्रदीप यादव ने हंसडीहा व सरैयाहाट को अपने मद से दिया सभी सुविधाओं से लैस 2 एमबुलेंस
Dumka : बीते सप्ताह पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने कोविड महामारी को देखते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र के हंसडीहा व सरैयाहाट को सभी सुविधाओं से लैस एक-एक एम्बुलेंस (लगभग 12-12 लाख रु की कीमत) देने की अनुसंशा किया था।
जिसमें से शनिवार को एक एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्टॉक की कमी के कारण दूसरे एम्बुलेंस में थोड़ा विलंब है। जल्द ही दूसरा एम्बुलेंस भी जिला को उपलब्ध होगा।
इस एम्बुलेंस के आ जाने से पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र की जनता को सीधा लाभ मिलेगा। मौके पर विधायक प्रदीप यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि हंसडीहा में CSR मद से वेंटिलेटर, ऑक्सीजन व सभी आधुनिक उपकरणों से लैस 200 बेड का टेंडर निकल चुका है। जल्द ही इस पर कार्य शुरू किया जाएगा।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "विधायक प्रदीप यादव ने हंसडीहा व सरैयाहाट को अपने मद से दिया सभी सुविधाओं से लैस 2 एमबुलेंस"
Post a Comment