बारात जा रही बोलेरो बाढ़ में बही, बारातियों ने तैरकर बचाई जान
Jharkhand : झारखंड के लातेहार सदर प्रखंड के तूपु हेसला गांव के पास धरधरी नदी पार कर रही बरती गाड़ी बोलेरो बुधवार की शाम नदी में अचानक आई बाढ़ की चपेट में आ गई.
हालाँकि वाहन पर सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचा लिया. जानकारी के अनुसार यह बोलेरो बारात लेकर तूपु जा रही थी और पुल नहीं होने के कारण नदी से होकर पार हो रही थी.
बता दें कि यास चक्रवाती तूफान के कारण लातेहार ज़िले में बुधवार की सुबह से ही बारिश हो रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब हेसला से तूपु जा रहे बारातियों को लेकर वाहन नदी के किनारे पहुंचा तो पानी कम था.
साहिबगंज में भारी बारिश से तबाही
चालक ने नदी पार करने की कोशिश की, इसी बीच नदी में पानी बढ़ने लगा और गाड़ी बाढ़ में फंस गयी. हालाँकि ड्राइवर और अन्य चार बारातियों ने कूद कर अपनी जान बचाई.
लोगों ने बताया कि पानी की धार इतनी तेज थी कि वाहन नदी में ही पलट गया और बहने लगा. हालांकि आसपास के ग्रामीणों ने मोटे रस्से से बाँध कर वाहन को दूर जाने से बचा लिया.
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "बारात जा रही बोलेरो बाढ़ में बही, बारातियों ने तैरकर बचाई जान"
Post a Comment