बोरियो में बन रहे पुल का स्लैब तेज बहाव में बहा : जेसीबी की सहायता से मलवा हटाने का काम जारी


Sahibganj News : साहिबगंज जिले के बोरियो प्ररवण्ड के लक्ष्मी से पतौड़ा जाने वाली मुख्य सड़क पर बनाई जाने वाली पुल का स्लैब तेज रफ्तार बारिश की धार में बह गई।

borio mein ban rahe pool ka slaib tej bahav mein baha : jcb ki sahayta se malava hatane ka kaam jari

बता दें कि विशेष प्रमंण्डल के द्वरा इस पुल का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जानकारी के अनुसार करोड़ो की लागत से बनाई जाने वाली इस पुल की ढलाई के लिए सेंट्रिंग एवं छड़ पिछले सप्ताह ही बिछाई गई थी।

इसमें सिर्फ ढलाई का कार्य शेष था। लेकिन याश नामक चक्रवाती तूफान के साथ लगातार हो रही बारिश के कारण तेज बहाव में पुल की सेंट्रिंग के साथ लगाए गए सरिया ( छड़ ) पुल के नीचे गिरकर बह गए।

हमारे बोरियो सहयोगी ने बताया कि संवेदक द्वारा जेसीबी की सहायता से मलवा हटाने का काम किया जा रहा है। इधर स्पेशल डिवीजन के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पुल को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है।


सिर्फ पानी के बहाव में सेंट्रिंग एवं सरिया पुल के निचे गिर गया है। पानी हटने और सूखने के बाद दोबारा काम शुरू कराया जाएगा।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "बोरियो में बन रहे पुल का स्लैब तेज बहाव में बहा : जेसीबी की सहायता से मलवा हटाने का काम जारी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel