"चुप्पी तोड़ो - नया समाज गढ़ो" अभियान में शामिल हुए पेयजल एवं स्वच्छता अभियंता विजय कुमार व डॉ. सिंह
साहिबगंज "चुप्पी तोड़ो" अभियान के तहत एनएसएस स्वयंसेवकों के बीच एक वेबिनार का आयोजन रविवार को किया गया। जहां जूम एप से सभी एनएसएस स्वयंसेवकों को जोड़ा गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पेयजल स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार व साहिबगंज महाविद्यालय के प्रो. सह जिला नोडल एनएसएस पदाधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की रिसोर्स पर्सन जीनत परवीन ने मेंसुरेशन हाइजीन के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार हाइजीन का खास खयाल रखना चाहिए, किन तरीकों से हम मेनसुरेशन के प्रति चुप्पी तोड़ कर समाज को बदल सकते हैं।
मुख्य अतिथि विजय कुमार ने यह भी बताया कि हमें समाज के सोच को बदल कर इन विषयों पर खुल कर बात करनी चाहिए।
वहीं नोडल एनएसएस पदाधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि जिस प्रकार हम गुड टच - बैड टच के बारे में अपने बच्चों और लड़कियों को बताते है, ठीक उसी प्रकार लड़कियों को प्रकृति प्रियोड के मुद्दों पर भी खुल कर बात करनी चाहिए और उसके उपाय ढूंढना चाहिए।
एनएसएस वॉलंटियर्स कनक ने कहा की समाज को नुक्कड़ नाटक के जरिए भी इसके बारे में जागरूक करना चाहिए। लड़कियों को 12 से 14 वर्ष के उम्र में पीरियड्स आना नेचुरल है। इसको बीमारी न समझने की भूल करें।
इसके लिए लड़कियों के स्कूल - कॉलेज नही छूटने चहिये। बल्कि पीरियड्स में माता - पिता या उनके अभिभावक को पढ़ाई के लिये प्रोत्साहित करना चाहिए।
वहीं काजल ने भी कई उपाय सुझाए, जिससे हम इस समस्या का समाधान कर सकते हैं। वालंटियर मनीष यादव ने भी अपने विचार प्रकट किए और सभी को इस विषय पर जागरूक करने की बात कही।
बता दें कि यह अभियान एक जरिया साबित हो रहा है। जिसके जरिए लोग समाज के रूढ़िवादी विचार को खत्म कर एक नया समाज गढ़ सकते हैं। जिला के आशीष कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to ""चुप्पी तोड़ो - नया समाज गढ़ो" अभियान में शामिल हुए पेयजल एवं स्वच्छता अभियंता विजय कुमार व डॉ. सिंह"
Post a Comment