"Catch The Rain" कार्यक्रम के तहत वर्षा जल संचयन अभियान से संबंधित बैठक हुई सम्पन्न


Sahibganj News : साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशन में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में साहिबगंज जिला अंतर्गत वर्षा जल संरक्षण एवं उपयोग "Catch The Rain" (Where it falls, when it falls) अभियान से संबंधित बिंदुओं पर विचार - विमर्श करने हेतु बैठक का आयोजन किया गया।

"Catch The Rain" कार्यक्रम के तहत वर्षा जल संचयन अभियान से संबंधित बैठक हुई सम्पन्न

इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को विभिन्न प्रखंडों के अंतर्गत आने वाले जल स्रोतों को चिन्हित कर उसकी मैपिंग करने का निर्देश दिया गया।


इस क्रम में उपायुक्त श्री यादव ने अभियान के अंतर्गत चेकडैम, वाटर हार्वेस्टिंग पिट्स, रूफटाॅप बनाने के साथ-साथ चैकडैम, तालाब, बांध में पानी का अधिक से अधिक भंडारण हो, इसके लिए वहां अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।


साथ ही भू - जल को रिचार्ज करने के उद्देश्य से कुओं की मरम्मत और खराब बोरवेल तथा अप्रयुक्त कुओं को भी उपयोग में लाने आदि से संबंधित कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया गया।
______________________________
𝐃𝐢𝐬𝐭𝐫𝐢𝐜𝐭 𝐂𝐨𝐯𝐢𝐝 𝐂𝐨𝐧𝐭𝐫𝐨𝐥 𝐑𝐨𝐨𝐦 𝐍𝐮𝐦𝐛𝐞𝐫 
📱 287590758, 📱 9006963963
🕿 06436356485, 🕿 06436222100
______________________________

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram

0 Response to ""Catch The Rain" कार्यक्रम के तहत वर्षा जल संचयन अभियान से संबंधित बैठक हुई सम्पन्न"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel