सावधान! बिना ई-पास के बाहर निकला तो कटेगा 500 का चालान
Jharkhand : 17 मई से राज्य भर में बिना ई-पास के घर से निजी वाहनों द्वारा बाहर निकलने वालो के साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी.
जरुरी सामानो की खरीददारी के लिए तीन घंटे का ई-पास दिखाना अनिवार्य होगा. बिना ई-पास के निजी वाहन लेकर घर से निकलने वालो को चालान के रूप में 500 रुपया का फाइन काटा जाएगा.
इतना ही नहीं लगातार नियम का उल्लंघन करते पाए जाने पर वाहन जब्त कर लिया जाएगा. आज सख्ती के पहले दिन बिना ई-पास के घूम रहे लोगो को पुलिस ने समझा बुझाकर छोड़ दिया.
मगर सोमवार से 27 मई तक रांची के 92 चेक पॉइंट पर पुलिस बिना ई-पास वालो के साथ सख्ती से पेश आएगी. राज्य के डीजीपी नीरज सिन्हा ने भी पुलिस को नियमो का सख्ती से पालन करवाने का आदेश दिया है.
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
Mujhe epass banane ka link chahiye
ReplyDelete