चोरी की 9 नई बाइक के साथ 4 चोरों को पुलिस ने दबोचा
Godda : गोड्डा जिले के मेहरमा थाना पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बाइक चोर गिरोह के अभियुक्त सुबोध कुमार साह, पिता महेश साह पथरगामा थाना क्षेत्र के कस्तूरिया गांव निवासी को चोरी की मोटरसाईकिल के साथ मेहरमा थाना क्षेत्र के तलबड़िया गांव से रंगे हाथ पकड़ा गया।
जिसके संबंध में महागामा थाना कांड संख्या 93/2021, दिनांक 16 मई 2021, धारा 379 अंकित करके प्राथमिकी दर्ज सभी उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर मेहरमा थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव, तलबड़िया गांव व ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के आशाखापर एवं सीमावर्ती थाना क्षेत्र के ईशीपुर बाराहाट क्षेत्र के ऊपर भलुआ में छापेमारी कर चोरी की नौ मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।
छापेमारी में मेहरमा प्रभाग के पुलिस इंस्पेक्टर रमाकांत तिवारी ने एक गठित टीम बनाई। जिसमें मेहरमा थाना प्रभारी पल्लवी कुजूर, पुलिस अवर निरीक्षक ताराचंद, जितेंद्र कुमार वर्मा, सहायक अवर निरीक्षक विनय कुमार मंडल व ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी फुलेश्वर सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
बता दें कि बीते बुधवार के दिन फिर एक मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में मेहरमा थाना कांड संo-76/2021 को दर्ज कराया गया था। जिसमें मिथलेश कुमार, अर्जुन कुमार राम, दिलीप मरांडी व संतोष कुमार मंडल को अभियुक्त बनाया गया है।
हालांकि नौ मोटरसाइकिल में एक हीरो स्प्लेंडर प्लस जिसका चेचिस नम्बर-07F16C39416 है जो ब्लैक ब्लू कलर की हैप। वहीं दूसरी मोटरसाइकिल की बात करें तो हीरो स्प्लेंडर आई स्मार्ट है जिसका चेचिस नम्बर MBLHA12ACG4B04524 है, जो कि लाल ब्लैक है।
जबकि तीसरी मोटरसाइकिल की बात की जाए तो हीरो सीडी डीलक्स है। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH18A8950 है। वहीं चौथी मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स बताया जा रहा है। जिसका चेचिस नम्बर MBLHA11ATF9G20206 है।
जो कि ब्लैक ब्लू रंग की है। जबकि पांचवी बाइक हीरो होंडा सीडी डीलक्स है। जिसका चेचिस नम्बर - 07F23F34613 है। जिसका रंग लाल काला है। अगर छठी मोटरसाइकिल की बात करें तो हीरो एचएफ डीलक्स है।
जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर BR10J5256 है। जिसका रंग लाल काला है। जबकी सातवीं मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्रो है। जिसका चेचिस नम्बर MBLHAR186HHE61356 व रंग लाल काला है वही आठवीं मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्प्लेंडर है।
जिसका चेचिस नम्बर MBLJAR036H9H47953 है। जिसका रंग ब्लैक ग्रे है, जबकि नौंवी मोटरसाइकिल की बात की जाए तो हीरो एचएफ डीलक्स है। जिसका चेचिस नम्बरMBLHA11AZG9D18878 है, जिसका रंग लाल काला है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "चोरी की 9 नई बाइक के साथ 4 चोरों को पुलिस ने दबोचा"
Post a Comment