साहिबगंज सदर अस्पताल में नवनिर्मित पीएसए प्लांट का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया ऑनलाइन उद्घाटन
Sahibganj News : साहिबगंज जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने और सभी जरूरी संसाधनों को बढ़ाने का सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।
कोरोना संक्रमण के इस दौर में मरीजों का समुचित इलाज सुनिश्चित करना सरकार की विशेष प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने शुक्रवार को साहिबगंज सदर अस्पताल में नवनिर्मित पीएसए प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन करने के दरमयान ये बातें कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि साहिबगज जिले में आरटीपीसीआर लैब के अधिष्ठापन के बाद पीएसए प्लांट और दो कार्डियक एंबुलेंस शुरू होने से स्वास्थ्य क्षेत्र के बेहतर बनाने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़े हैं।
इसका फायदा न सिर्फ इस जिले बल्कि निकटवर्ती जिले के लोगों को भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सभी राज्यवासियों को ईद की मुबारकबाद भी दी। उन्होंने साहिबगंज के मरीज़ों के लिए दो जीवन रक्षक एम्बुलेंस का भी उदघाटन किया।
जो मरीज़ों को इमरजेंसी की स्थिति में एम्बुलेंस में हीं ऑपरेशन की सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। बता दे कि मुख्यमंत्री ने आज कोरोना मरीज़ों के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल के लिए 50 ऑक्सीजन सप्लाई बेड का भी उदघाटन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जहाँ आज से ही पूरे राज्य में 18 साल से ज्यादा उम्र के लाभार्थियों के लिए निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो चुका है। इसके लिए आरंभिक चऱण में पूरे राज्य में 496 टीका केंद्र बनाए गए हैं।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे टीका जरूर लें। इससे कोरोना से बचाव में काफी मदद मिलेगी।
ग्रामीण इलाकों पर सरकार का है विशेष फोकस
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में लोग कोरोना का टेस्ट और टीका लगाने से परहेज कर रहे हैं। इसकी वजह उनके बीच फैली तरह-तरह की भ्रांतियां हैं। आज ग्रामीणों के बीच व्याप्त इस भ्रम को तोड़ने की जरूरत है।गांवों में संक्रमण के हो रहे फैलाव पर सरकार की लगातार नजर बनी हुई है। इस बाबत जन प्रतिनिधियों और सभी जिलों के उपायुक्त व अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ सरकार लगातार संपर्क बनाए हुए है। इस बाबत सांसदों और विधायकों से कई अहम सुझाव भी मिले हैं।
जन प्रतिनिधियों के टीकाकऱण के लिए चलेगा अभियान
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर जिले के उपायुक्त को निर्देश दिया कि मुखिया, वार्ड पार्षद, प्रमुख, जिला परिषद सदस्य समेत सभी जन प्रतिनिधियों को टीका लगाने का विशेष अभियान चलाएं। जन प्रतिनिधियों के टीकाकऱण से ग्रामीण इलाकों में सकारात्मक संदेश जाएगा।लोगों के बीच टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने में मदद मिलेगी और वे भी टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल होंगें।
हाट - बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन हो
मुख्यमंत्री ने साहिबंगज उपायुक्त को निर्देश देते हुए कि ग्रामीण इलाकों में लगने वाले हाट-बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के आदेश दिये।उन्होंने कहा कि गांवों में हाट-बाजार के लिए जगह की कमी नहीं होती है. ऐसे में हाट-बाजारों में लोग एक-दूसरे से दूरी बनाकर ही सामानों की खरीदारी करें। इससे गांवों में संक्रमण के तेजी से हो रहे फैलाव को रोकने में मदद मिलेगी।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "साहिबगंज सदर अस्पताल में नवनिर्मित पीएसए प्लांट का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया ऑनलाइन उद्घाटन"
Post a Comment