बरहेट भाजपा कार्यकर्ताओ ने सेवा ही संगठन दिवस के रुप में कोरोना हेल्प डेस्क लगाया
साहिबगंज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात वर्ष पूरे होने व मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो वर्ष पूरा कर लेने के उपलक्ष्य में रविवार को साहिबगंज के बरहेट प्रखंड के सुदूरवर्तीय गाँव सिमडा पंचायत के अरगोडी बस्ती में "सेवा ही संगठन" अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी बरहेट मंडल कमिटी द्वारा प्रखंड अध्यक्ष मनीष भारती की अध्यक्षता में सेवा दिवस के रूप में "कोरोना हेल्प डेस्क" लगाकर मनाया गया।
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि अदिम जनजाति प्राधिकार के पूर्व सदस्य सह बरहेट विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सिमोन मालतो उपस्थित हुए। उन्होंने बस्ती के लोगों के बीच मास्क व सेनिटाईजर का वितरण भी किया।
साथ ही लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक किया गया। मौके पर कार्यक्रम संयोजक सह मीडिया प्रभारी दीपक डोकनिया स्थानिय मुखिया मांगरी पहाड़िन, मुखिया प्रतिनिधि अगस्टिंन मालतो, अरगोडी बूथ अध्यक्ष दिलीप मलतो आदि को मलतो ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "बरहेट भाजपा कार्यकर्ताओ ने सेवा ही संगठन दिवस के रुप में कोरोना हेल्प डेस्क लगाया"
Post a Comment