अच्छी खबर: IIT कानपुर के वैज्ञानिकों का दावा, झारखंड में गुजर गया कोरोना का पीक


ITI कानपुर के वैज्ञानिकों का दावा, झारखंड में गुजर गया कोरोना का पीक, राज्य में कोरोना अब ढलान पर, एक जून से मिलेगी राहत, ये आपके संयम की जीत है

Jharkhand : कोरोना संक्रमण की वजह से आठ अप्रैल से ही पाबंदिया झेल रहे झारखंड के लोगो के लिए बड़े राहत की खबर है. स्थिति जल्द सामान्य होने की उम्मीद अब और बढ़ गयी है.

iti kanpur ke vaigyanikon ka dawa, jharakhand me gujar gaya corona ka peak

आईआईटी कानपुर समेत देश के अन्य स्वास्थ विशेषज्ञों ने दावा किया है कि झारखंड से संक्रमण की दूसरी लहर का पीक 28 अप्रैल को गुजर गया है. जो राज्य के लिए सुखद संकेत है.

28 अप्रैल को राज्य में सर्वाधिक 8095 मामले सामने आये थे. राज्य का रिकवरी रेट दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जबकि पॉजिटिविटी रेट घट रहा है. ऐसा राज्य के लोगो के संयम से ही संभव हो पाया है.

राज्य में मौतों का आंकड़ा 70% तक गिर चुका है. राज्य का रिकवरी रेट भी राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. देश का रिकवरी रेट जहां 83.8 फीसदी है, तो वहीं झारखंड का रिकवरी रेट 84.1 फीसदी हो गया है.

विशेषज्ञों ने दावा किया है कि एक जून के बाद राज्य में दूसरी लहर पूरी तरह ढल चुकी होगी, हालांकि तब भी संक्रमण को रोकने के लिए सामाजिक दूरी और मास्क के उपयोग पर बल देना जरूरी होगा.

विशेषज्ञों ने कहा है कि तीसरी लहर कब आएगी, ये कोई नहीं जानता मगर ये इतनी जल्दी नहीं आएगी. उसमे अभी काफी वक़्त लगेगा. तीसरी लहर का लोगो पर क्या प्रभाव पड़ेगा ये भी फिलहाल अनुमान लगाना मुश्किल है.

तबतक वैक्सीनेशन की रफ़्तार को कई गुणा बढ़ाने की जरूरत है. ताकि तीसरी लहर से लोग इम्यून हो सके और ये कम से कम नुक्सान पहुंचाए.

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram

0 Response to "अच्छी खबर: IIT कानपुर के वैज्ञानिकों का दावा, झारखंड में गुजर गया कोरोना का पीक"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel