कोरोना से आजादी की लड़ाई हम सबको मिलकर लड़ना है : रुना मिश्रा शुक्ला
Ranchi : कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पूरा भारत संकट की मार झेल रहा है। इस संकट से उभरने के लिए लगातार भारत सरकार हो या फिर राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है बावजूद इसके यह संकट टलने का नाम नहीं ले रहा है।
इस बीच आर्थिक रूप से काफी कमजोर व्यक्तियों के बीच सामाजिक कार्यकर्ता रुना मिश्रा शुक्ला ने रविवार को सूखा भोजन वितरण किया। रुना मिश्रा शुक्ला ने बताया कि इस दौरान उन्होंने रांची रेलवे स्टेशन, हटिया रेलवे स्टेशन और जगन्नाथपुर मंदिर समेत रांची की कई गलियों में असहाय लोगों के बीच सूखा भोजन वितरण किया।
उन्होंने कहा कि इस दौरान असहाय लोगों ने बताया कि उन्हें एक वक्त का चावल, दाल, भी नसीब नहीं हो रहा है कम से कम भात चोखा भी मिल जाए तो अच्छा रहेगा, क्योंकि फिलहाल पुलिस स्टेशनों, दाल भात केंद्रों में गरीब लोगों को मुफ्त में भोजन नहीं दिया जा रहा है।
जिसके कारण कई असहाय लोग भूखे पेट रोजाना सो रहे है, रुना ने कहा जल्द लोगों के बीच दाल, भात, तरकारी का वितरण किया जायेगा। साथ ही उन्हें हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा। रुना मिश्रा शुक्ला ने अपील की है कि समाज के दानवीर अपने घरों से बाहर आएँ, समाज को उनकी जरूरत है।
कई लोग ऐसे हैं जो कोविड मरीजों को उनके घरों पर जाकर खाना पहुंचा रहे हैं लेकिन कई आर्थिक रूप से कमजोर लोग हैं जिन्हें खाना पहुंचाना बेहद जरूरी है उन लोगों के लिए भी लोग खड़े हो।
उन्होंने सूखा भोजन वितरण करने के साथ साथ मास्क का भी वितरण किया और लोगों को मास्क पहनने, साबुन से हाथ धोने की भी जानकारी दी। मौके पर उनकी बेटी आद्रिका भी मौजूद थीं।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "कोरोना से आजादी की लड़ाई हम सबको मिलकर लड़ना है : रुना मिश्रा शुक्ला"
Post a Comment