झारखंड में कोरोना का कहर थमते ही शुरू हुई नियुक्तियों की तैयारी
शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालओं से 15 दिन में रोस्टर क्लियर कर रिक्तियां भेजने का निर्देश दिया, थर्ड और फोर्थ ग्रेड की नियुक्तियों में अड़चनों को दूर करने का भी निर्देश
Jharkhand : झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ते ही खाली पड़े सरकारी पदों पर नियुक्तियों को लेकर प्रयास तेज कर दिया गया है.
शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों से 15 दिन के अंदर रोस्टर क्लियर कर रिक्तियां भेजने का आदेश दिया है. झारखंड के विश्वविद्यालओं में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी तेज कर दी है.
उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल ने सभी विश्वविद्यालओं के कुलपतियों से 15 दिन के अंदर रोस्टर क्लियर कर रिक्ति भेजने का निर्देश दिया है.
अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार सभी विषयों को मिलाकर रोस्टर तैयार करें और फुल एंड फाइनल रिपोर्ट विभाग को भेजें.
इससे पहले अगले सप्ताह उच्च शिक्षा विभाग की ओर से ट्रेनिंग का आयोजन भी किया जायेगा, जिसमे कार्मिक विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे.
केके खंडेलवाल ने सभी विश्वविद्यालओं से थर्ड और फोर्थ ग्रेड में नियुक्ति में आ रही अड़चनों की जानकारी भी ली है. इसके लिए अलग से रोस्टर देने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने सभी विश्वविद्यालओं से पिछले तीन साल का ऑडिट रिपोर्ट भी मांगा है.
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "झारखंड में कोरोना का कहर थमते ही शुरू हुई नियुक्तियों की तैयारी"
Post a Comment