साहिबगंज उपायुक्त ने किया ऑनलाइन शांति समिति एवं कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित बैठक
Sahibganj News : साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ट में ऑनलाइन माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी चिकित्सा प्रसार पदाधिकारियों के साथ शांति समिति एवं कोविड-19 टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक आयोजित की गई।
ऑनलाइन बैठक के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं अंचलाधिकारियों से कहा कि अपने - अपने क्षेत्रों में अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर विधि व्यवस्था बनाये रखने में मदद करें। साथ ही विधि व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखें।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह अपने अनुमंडल क्षेत्र में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे एवं कहीं भी भीड़ -भाड़ नहीं लगने देंगे।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ईद के अवसर पर वैसी दुकानें जो स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान खुलने के लिस्ट में शामिल नहीं है औऱ उनका खुलना प्रतिबंधित है, ऐसी दुकानों के खुलने पर उन्हें तत्काल बंद कराएं।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने थाना प्रभारियों से कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर बनाए रखें। उन्होंने बताया कि सभी संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं हो सके।
बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने - अपने प्रखंड में संबंधित थाना प्रभारियों के साथ मिलकर विधि व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु शांति समिति की बैठक करें। इस दौरान मुस्लिम धर्मगुरुओं से बात करें कि वह लोगों को घरों में रहकर ईद मनाने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि सभी धर्म गुरुओं से अपील करें की मस्जिद में अनाउंसमेंट के जरिए यह सूचना दें कि ईद की नमाज इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण मस्जिदों में नहीं पढ़ाई जाएगी। इसलिए सभी लोग घरों में रहकर इबादत करें एवं ईद मनाएं।
ऑनलाइन हुई इस बैठक के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने सभी पदाधिकारियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनसे उनके सुझाव जाने। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था को बनाए रखने में आप सभी को समन्वय स्थापित कर कार्य करने की आवश्यकता है, इसलिए सेंसेटिव जगहों पर विशेष नजर रखें।
शांति समिति की बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने सभी पदाधिकारी गणों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर लें तथा उन्हें एक नोटिस दें कि समाज में किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने पर उन्हें दंड का भागीदार होना पड़ेगा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने - अपने क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ा लें एवं बाजारों एवं सेंसेटिव इलाकों में कड़ी निगरानी रखें। पुलिस अधीक्षक श्री किस्पोट्टा ने कहां की ईद की तैयारियों को लेकर प्रतिबंधित दुकानों के खुलने की संभावना बनी रहती है।
जिस पर सख्त कार्यवाही करते हुए उक्त दुकानों को चिन्हित करें एवं उन पर कार्यवाही करें। 18 से 44 वर्ष के लोगों का होगा टीकाकरण।
ऑनलाइन बैठक में उपायुक्त रामनिवास यादव ने सभी चिकित्सा प्रसार पदाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों से कहा कि आगामी 14 मई से 18 से 44 वर्ष तक की आयु के लोगों के लिए टीकाकरण की सुविधा खुलने जा रही है।
उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष आयु के लोगों की संख्या को देखते हुए जिले को बेहतर प्लान की आवश्यकता है ।इसलिए अपने-अपने क्षेत्रों के टीकाकरण केंद्र में ऐसी व्यवस्था रखे हैं कि भीड़भाड़ न हो।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि टीकाकरण केंद्रों पर दो टेबल की व्यवस्था करें। एक टेबल पर 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों का टीकाकरण किया जाए एवं दूसरे टेबल पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जाए। जिससे भीड़ भाड़ ना लगे।
इस बाबत उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों से उनके सुझाव जाने एवं विचार - विमर्श के क्रम में उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में सुविधा के अनुरूप वह एंट्री प्वाइंट एवं एग्जिट प्वाइंट तथा टोकन सिस्टम आदि का उपयोग कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में टीकाकरण के दौरान कोविड-19 के अनुपालन को सुनिश्चित कराया जाए। इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि सभी केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष के 150 लोगों का प्रतिदिन टीकाकरण किया जाएगा।
________________________________________
जिला कोविड-19 नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नम्बर
🖁6287590758, 🖁9006963963,
📞06436356485, 📞06436222100
________________________________________
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "साहिबगंज उपायुक्त ने किया ऑनलाइन शांति समिति एवं कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित बैठक"
Post a Comment