तालझारी में जल्द शुरू होगा शवदाह गृह : राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित
Sahibganj News : साहिबगंज राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित ने नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत बने शवदाह गृह का जायज़ा लिया।
ज्ञात हो कि यह शवदाह गृह तालझारी प्रखंड के मसकलैय्या पंचायत में स्थापित है, जो 2 वर्ष पूर्व से बनकर तैयार है। यहां कम खर्च एवं कम लकड़ी का उपयोग कर आधुनिक तरीके से अंतिम संस्कार किया जा सकता है।
इसी संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल श्री पंडित ने एनपीसीसी के अभियंता, बिजली विभाग के अभियंता, गांव के मुखिया, पंचायत समिति के सदस्यों के साथ चर्चा करते हुए शवदाह गृह का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि इस शवदाह गृह में कम खर्च एवं कम लकड़ी के उपयोग के साथ अंतिम संस्कार किया जा सकेगा। इन्हीं व्यवस्थाओं तथा इसकी उपयोगिता को ध्यान में रखकर शवदाह गृह को चालू करने के बारे में हेतु विचार - विमर्श किया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि इस शवदाह गृह को जल्द से जल्द अंतिम संस्कार हेतु चालू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से अंतिम संस्कार से संबंधित सभी प्रयोजनों के लिए मूल्य निर्धारित करने हेतु कमेटी बनाई जाएगी।
इसके अंतर्गत लोग यहां आकर अपने परिजनों का निर्धारित मूल्यों पर अंतिम संस्कार एवं पूजा -पाठ करा सकेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल श्री पंडित ने बताया कि शवदाह गृह के शुरू होने से आस - पास के ग्रामीणों के लिए रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे।
आगे शवदाह गृह शुरू होने पर यह क्षेत्र ग्रामीणों को अपना व्यवसाय स्थापित करने में भी मदद करेगा। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी तालझारी साइमन मरांडी, पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य, एनपीसीसी के अभियंता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "तालझारी में जल्द शुरू होगा शवदाह गृह : राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित"
Post a Comment