चक्रवातीय तूफान याश के असर को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुदूरवर्ती इलाकों पर रखी जा रही है पैनी नज़र
घटना - दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पहुंचेगी मदद: उपायुक्त राम निवास यादव
Sahibganj News : बंगाल की खाड़ी से उठने वाले "याश" तूफान के असर को जिले में देखते उपायुक्त राम निवास यादव एवं पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा लगातार अपनी नज़र बनाये हुए हैं।इस क्रम में जिले में बनाये गए कंट्रोल रूम से उपायुक्त श्री यादव एवं पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा द्वारा लगातार सुदूरवर्ती इलाक़ों पर सतत निगरानी रखी जा रही है।
बता दें कि इस आपदा को लेकर उपायुक्त के निर्देशानुसार कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा पल - पल की गतिविधियों की जानकारियां ली जा रही है।
साथ ही जिले में विभिन्न इलाके से पेड़ गिरने, विधुत तार गिरने या जान- माल की क्षतिपूर्ति से संबंधित किसी भी घटना - दुर्घटना से सम्बंधित सूचना प्राप्त किया जा रहा है, एवं तत्काल संबंधित जगह पर मदद भेजे जाने की प्रक्रिया का फॉलोअप किया जा रहा है।
उपयुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं कंट्रोल रूम से विभिन्न इलाकों का फॉलोअप किया जा रहा है एवं मदद पहुंचाने की कार्यवाई भी की जा रही है।
इसके अलावे उपायुक्त ने आम जनता से अपील कि है कि वह चक्रवातीय तूफान को देखते हुए घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
उन्होंने कहा है की जिलावासी 26 से 28 मई को किसी भी नदी, डैम या जलाशय के आसपास ना जाएं एवं उक्त तिथि को पेड़ - पौधों के नीचे ना बैठे तथा पशुओं को नदी किनारे न ले जायें।
साथ ही किसी भी प्रकार के आपातकालीन स्थिति में सूचना देने के लिए जिले के कंट्रोल रूम में फोन कर वह सूचित कर सकते हैं।
जिला कोविड-19 सह चक्रवाती तूफान यास हेतु नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नम्बर- 6287590758, 9006963963, 06436356485, 06436222100
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "चक्रवातीय तूफान याश के असर को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुदूरवर्ती इलाकों पर रखी जा रही है पैनी नज़र"
Post a Comment